12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह का कैसा रहेगा सियासी भविष्य, 10 मार्च को होगा तय

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को आएगा. यह चुनाव परिणाम रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह का सियासी भविष्य तय करेगा. उनके नेतृत्व क्षमता की भी परख होगी.

UP Election 2022: चौधरी जयंत सिंह… राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया…. 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ रहे हैं. इस चुनाव में जयंत सिंह के नेतृत्व क्षमता की परीक्षा होगी. यह पहला मौका है, जब वह अपनी पार्टी की अगुवाई कर रहे हैं. पिछली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में रालोद को केवल एक सीट मिली थी. इस बार वह 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद जयंत ने संभाली पार्टी की कमान

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद जयंत सिंह ने पार्टी की कमान संभाली. इससे पहले वह रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन कर खुद को बीजेपी विरोधी चेहरे के रूप में स्थापित किया. उन्होंने चुनाव से पहले ही कई सभाओं को संबोधित किया.

Also Read: क्या मतलब था मेरे पति पर इतनी लाठियां बरसाने का… जयंत सिंह की पत्नी चारु चौधरी का वीडियो वायरल
चौधरी जयंत सिंह का राजनीतिक समीकरण

चौधरी जयंत सिंह ने 2009 का लोकसभा मथुरा से लड़ा, जहां उन्होंने बीजेपी के श्याम सुंदर शर्मा को एक लाख 50 हजार मतों से हराया. इसके बाद 2014 में भी उन्होंने मथुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हेमामालिनी से तीन लाख से अधिक वोटों से हार गए. इसके बाद 2019 में जयंत सिंह ने बागपत से चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई. उन्हें बीजेपी के डॉ. सत्यपाल सिंह ने करीब 23 हजार मतों से हराया.

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में BJP पर जमकर बरसे चौधरी जयंत सिंह, CM योगी को कहा- बाबा मोगैंबो वाले
चौधरी जयंत सिंह का यूएसए में हुआ जन्म

जयंत सिंह का जन्म 27 दिसंबर 1978 को हुआ था. उनका जन्म टेक्सास (यूएसए) में हुआ था. वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उनकी शादी चारू सिंह से 2003 में हुई. जयंत ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से शिक्षा ग्रहण की है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 का परिणाम

  • बीजेपी गठबंधन- 325 (बीजेपी-312, अपना दल सोनेलाल- 9, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- 4)

  • सपा- 47

  • कांग्रेस -7

  • बसपा- 19

  • रालोद- 1

  • अन्य- 4

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें