9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ की 4 विधानसभाओं के बदले मतदान स्थल, ये है कारण

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में प्रशासन ने अलीगढ़ जनपद की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा विधानसभाओं के मतदान स्थल बदल दिए हैं.

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रही है. यूपी में कुल 403 सीटें हैं. जिसकी वजह से सात चरणों में मतदान होना है. इसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. अलीगढ़ की बात करें तो यहां पहले चरण में मतदान 10 फरवरी को है. उससे पहले प्रशासन ने अलीगढ़ जनपद की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा विधानसभाओं के मतदान स्थल बदल दिए हैं. चारों ही विधानसभाएं ग्रामीण परिवेश वाली हैं.

खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा विधानसभा के बदले गए मतदान स्थल

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर वर्षा, जर्जर और अन्य कारणों के कारण अलीगढ़ जिला की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों में बदलाव किया गया है. इस बदलाव से ग्रामीणों को कई परेशानियों से मुक्ती मिलेगी और वह वोट दे सकेंगे.

अब ये होंगे मतदान स्थल

खैर- प्राथमिक विद्यालय कुमरपुर के स्थान पर मिनी सचिवालय कुंवरपुर

बरौली– प्राथमिक विद्यालय अहरौली के स्थान पर बरातघर अहरोली

अतरौली– प्राइमरी स्कूल कमरा नंबर ककैथल के स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककैथल कमरा नंबर एक, प्राइमरी स्कूल कमरा नंबर-दो को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नंबर दो, जूनियर हाई स्कूल इज्जतपुर को कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल इज्जतपुर, प्राइमरी स्कूल कमरा नंबर तीन लहरा सलेमपुर को जूनियर हाईस्कूल लहरा सलेमपुर, कन्या प्राइमरी स्कूल गिरधरपुर को कन्या प्राइमरी स्कूल लहरा सलेमपुर, प्राइमरी स्कूल कमरा नंबर एक भमोरी खुर्द को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नंबर एक भमोरी खुर्द, प्राथमिक स्कूल कमरा नंबर दो भमोरी खुर्द को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नंबर दो भमोरी खुर्द, प्राइमरी स्कूल नगला आलिया को पंचायतघर नगला आलिया

छर्रा– प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के स्थान पर प्राथमिक विद्यालय बजरंगपुर एवं जूनियर हाईस्कूल खरई के वोट प्राइमरी स्कूल खरई

अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम

अलीगढ़ जनपद में चुनाव पहले चरण में होंगे.

  • 21 जनवरी को नामांकन की अंतिम तारीख

  • 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच

  • 27 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि

  • 10 फरवरी को मतदान

  • 10 मार्च को मतगणना

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें