17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 Live Updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव

UP Chunav 2022 Live Updates: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए टिकट कटने और मिलने के कयास का दौर हावी है. सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) सभी दलों में महामंथन का दौर है. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ..

लाइव अपडेट

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव

इलाहाबाद सीट से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को स्वयं दी है. रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. आपको बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी इस वक्त अपने दिल्ली आवास पर हैं.

बसपा नेता का आरोप टिकट के बदले मांग रहे 50 लाख

बसपा नेता अरशद राणा ने कहा, ‘मैं 24 साल से काम कर रहा हूं. 2018 (2002 यूपी चुनावों के लिए) में औपचारिक रूप से चरथावल से उम्मीदवार भी घोषित किया गया था. अब तक मैं बसपा को 4.5 लाख रुपए का भुगतान कर चुका हूं. मुझे 50 लाख देने को कहा गया है. पार्टी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं.’

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम बोले- भीड़ से नहीं हमसे दिक्कत है

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा, ‘यह हमारे पार्टी कार्यालय के अंदर एक वर्चुअल कार्यक्रम था. हमने किसी को फोन नहीं किया लेकिन लोग आ गए. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काम कर रहे हैं. भाजपा के मंत्रियों के दरवाजे और बाजारों में भी भीड़ है लेकिन उन्हें हमसे एक समस्या है.’

लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश बोले- जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए

Up Chunav 2022 Live Updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव
Up chunav 2022 live updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव 1

सपा के मंच पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी. सभी ने इसे भाजपा के खिलाफ यूपी में आई सुनामी कहा. वहीं, इसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तौर देखा जा रहा है. चुनाव आयोग ने इस मसले पर संज्ञान ले लिया है.

Up Chunav 2022 Live Updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव
Up chunav 2022 live updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव 2

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) ने कहा, 'बिना अनुमति समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की रैली (Rally) हो रही है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम सपा कार्यालय भेजी गई है. पुलिस को मामले में जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.' बता दें किाय को साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्य चुनाव आयोग (ECI) ने कोरोना संक्रमण के भय को देखते हुए जनरैली आदि पर रोक लगा दी है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा, भाजपा को एकजुटता ही हराएगी

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bheem Army Chief Chandrashekhar Azad) ने कहा कि दलित समाज को अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से ही आस है. उन्होंने कहा कि सभी दलों की एकजुटता से ही भाजपा को उत्तर प्रदेश में हराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि लखनऊ में भीम आर्मी की कोर कमेटी की बैठक में जो फैसला लिया जाएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं की लंबी है लिस्ट

भाजपा छोड़कर सपा में आने वाले विधायक

योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर (विधायक, बिल्हौर कानपुर), विनय शाक्य (बिधूना औरैया), रौशन लाल वर्मा (तिलहर शाहजहांपुर), डॉ. मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद), बृजेश प्रजापति (तिंदवारी बंदा), अमर सिंह चौधरी (अपना दल)

सपा से जुड़े नेताओं की List

पूर्व विधायक अली युसूफ, पूर्व मंत्री राम भर्ती, पूर्व विधायक नीरज मौर्य, पूर्व एमएलसी मेरठ हरपाल सैनी, पूर्व विधायक मुरादाबाद बलराम सैनी, पूर्व विधायक मिर्जापुर राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व राज्य मंत्री विद्रोही मौर्य, मुख्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह, पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया, अध्यक्ष सहकारिता बैंक अमरनाथ मौर्य, समाजसेवी आरके मौर्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य बलराम मौर्य, महेंद्र मौर्य, रजनीकांत मौर्य, फैजाबाद से रामलखन, देवेश श्रीवास्तव, सतेंद्र कुशवाहा, गुलाब मौर्य, जितेंद्र पाल एवं भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी हरपाल सिंह.

भाजपा छोड़ने वाले विधायकों के नाम

स्वामी प्रसाद मौर्य, भगवती सागर, रोशनलाल वर्मा, विनय शाक्य, अवतार सिंह भड़ाना, दारा सिंह चौहान, बृजेश प्रजापति, मुकेश वर्मा, राकेश राठौर, जय चौबे, माधुरी वर्मा, आरके शर्मा, बाला प्रसाद अवस्थी, डॉ. धर्म सिंह सैनी एवं चौधरी अमर सिंह.

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी में शामिल नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ भरी हुंकार, यहां देखें लिस्ट

सपा (SP Office) कार्यालय पहुंची पुलिस टीम

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि समाजवादी पार्टी की रैली बिना अनुमति के हो रही है. पुलिस टीम सपा कार्यालय पर भेजी गई है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलित परिवार के साथ भोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और न्याय की लड़ाई सिर्फ बीजेपी ने लड़ी है. वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते. लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

अखिलेश यादव ने कहा, स्वामी प्रसाद जिधर जाते हैं सरकार बन जाती है

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंच से प्रदेश की भाजपा सरकार पर कर रहे करारा हमला...

किसी ने नहीं सोचा था ऐसा भी चुनाव होगा.

वर्चुअल और डिजिटल चुनावी दौर में हम समाजवादी फिजिकल भी घर-घर जाएगी.

इलेक्शन कमीशन के नियमों का पालन करेंगे, किसी ने नहीं सोचा था मौर्या जी पार्टी छोड़कर आ जाएंगे.

11 तारीख को जाना सीएम योगी आदित्यनाथ को मगर वे मकर संक्रांति पर ही गोरखपुर चले गए.

एक बुरी घटना घटी है. एक वरिष्ठ पत्रकार और सुलझे पत्रकार कमाल खान के निधन के वक्त उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं.

एमएलसी आशु मलिक का बनाया गीत मंच से सुनाया गया.

Up Chunav 2022 Live Updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव
Up chunav 2022 live updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव 3

स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा के मंच से भाजपा और बसपा पर हमला

Up Chunav 2022 Live Updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव
Up chunav 2022 live updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव 4

  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने भले ही कोई पार्टी नहीं बनाई है लेकिन स्वामी प्रसाद के पास जनाधार है.

  • अखिलेश यादव के साथ इसलिए हाथ मिलाया है ताकि एक युवा और ऊर्जावान नेता के साथ मिलकर भाजपा को नेस्तोनाबूत कर दूं.

  • बसपा की बहन मायावती को घमंड हो गया था. मैंने उनका साथ छोड़ दिया और अब कहीं भी उनका अता-पता दिखाई नहीं पड़ता.

  • बड़े-बड़े नेताओं की नींद हराम हो गई है. टिकट तक नहीं बांट रहे हैं. उन्हें इस बात का डर है कि कहीं जिसे टिकट दे रहे हैं. वह पार्टी छोड़कर न चला जाए.

  • आउटसोर्सिंग प्रथा को खत्म करने की कोशिश की लेकिन खत्म नहीं कर पाया क्योंकि आउटसोर्सिंग कंपनियों के मालिक हितलाभ देते हैं.

  • भाजपा के लिए आज भी दलित और पिछड़ा अछूत है, नीच है, जानवर से भी गया-गुजरा है.

  • मैं उत्तर प्रदेश की जनता को भाजपा के शोषण से मुक्त कराकर रहूंगा और प्रदेश से उखाड़ फेंकने की सौगंध लेता हूं.

  • 10 मार्च 2022 को जो परिणाम आवे उसके माध्यम से अखिलेश यादव सरकार बनाएं और भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाए.

  • छोटे उद्योग व्यापारियों से अपील की कि व्यापारी भी इस संग्राम में जुड़ें.

स्वामी प्रसाद मौर्य की सपा के मंच से भाजपा को चुनौती

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा को ज्वाइन करते ही योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा...

  • कुछ लोग झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम कर रहे हैं.

  • केशव प्रसाद मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम का इस्तेमाल कर भाजपा ने बनाई थी सरकार.

  • सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, मलाई खाते हैं पिछड़े लोग.

  • 69000 शिक्षकों की भर्ती में 19000 पदों पर सामान्य वर्ग के लोगों की नियुक्ति पर उठाए सवाल.

  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के संवैधानिक अधिकारों को छीन रही प्रदेश की योगी सरकार.

  • योगी जी ने मुख्यमंत्री के पद पर बैठकर बंटवारे की लाइन खींची.

  • समाजवादी पार्टी अब लोहियावादियों की ही नहीं अंबेडकरवादियों की भी पार्टी बन गई.

  • एक महीने में गोरखपुर के गगहा में 2 मौर्य, 2 ब्राह्मण और 2 बनिया मारे गए थे. यही है योगी राज.

भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए 8 विधायक 

योगी कैबिनेट के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित विधायक मुकेश वर्मा, अमर सिंह चौधरी, ब्रजेश प्रजापति, विनय शाक्य, पूर्व विधायक यूसुफ अली, भगवती सागर, अमर सिंह चौधरी, रोशन लाल वर्मा, धर्म सिंह सैनी ने सपा की सदस्यता ली.

मंच पर एक साथ दिखे अखिलेश और स्वामी प्रसाद मौर्य

योगी कैबिनेट के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंच पर पहुंच गए हैं. चारों ओर समाजवादी पार्टी के जयकारे लग रहे हैं. मौर्य के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जुटे हुए हैं.

BSP से रामवीर उपाध्याय ने तोड़ा नाता, बनेंगे भाजपाई

Up Chunav 2022 Live Updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव
Up chunav 2022 live updates: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना पॉजिटिव 5

सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है. बसपा सरकार में वह ऊर्जा, परिवहन और चिकित्सा शिक्षा मंत्री थे. बसपा ने उन्हें पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया था. रामवीर उपाध्याय के भाई तथा परिवार के अन्य सदस्य पहले से ही भाजपा में हैं. कयास लगाया जा रहा है कि वह भी यूपी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

2 मंत्री और 6 विधायक आज सपा में होंगे शामिल

उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 2 मंत्री और 6 विधायक आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. धर्म सिंह सैनी भी आज शामिल होंगे. आज नहीं शामिल होंगे दारा सिंह चौहान.

सपा केवल मुसलमानों और यादवों के लिए काम करती है : सिद्धार्थनाथ

प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि इन विधायकों के बीजेपी छोड़ने के कई कारण हैं. कुछ अपने निजी फायदे के लिए जा रहे हैं. कुछ को डर है कि उन्हें अपनी पसंद के निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं मिलेगा. लोगों ने 5 साल तक बीजेपी के साथ रहकर मलाई काने का काम किया है. उन्होंने कहा, 'राज्य में ओबीसी और दलितों को गुमराह किया जा रहा है. उन्हें (भाजपा छोड़ने वाले विधायक) सपा द्वारा ओबीसी और दलितों के लिए 10 कल्याणकारी योजनाओं की सूची दें. सपा केवल मुसलमानों और यादवों के लिए काम करती है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अन्य ओबीसी समुदाय कभी भी एम एंड वाई में शामिल नहीं होंगे.'

CM योगी ने दलित भाजपा कार्यकर्ता अमृत लाल भारती घर खाया खाना

CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में एक दलित परिवार के साथ खाना खाकर बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. दलित कार्यकर्ता अमृत लाल भारती (Amrit Lal Bharti) भाजपा के कार्यकर्ता हैं. मकर संक्रांति के दिन उनकी यह पहल भाजपा की चुनावी रणनीति को समझाने के लिए काफी है.

सूत्रों के हवाले से भाजपा की जातीय गणित बनी सूची

  • OBC समुदाय के 22 लोगों को टिकट

  • SC-ST समुदाय से 8

  • स्वर्ण समुदाय से 21

  • जाट समुदाय से 11

  • गुर्जर से 5

  • ब्राह्मण-7

  • राजपूत- 9

गोरखपुर में दलित परिवार के साथ खाना खाएंगे CM योगी 

Gorakhpur News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को गोरखपुर में एक दलित परिवार के घर दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर 12 बजे अमृतलाल भारती के घर सीएम योगी के खाना खाने को लेकर तैयारी की जा रही है.

योगी सरकार के तीन बागी नेता पहनेंगे सपा की लाल टोपी

बीजेपी की योगी सरकार के तीन मंत्री अब तक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला स्वामी प्रसाद मौर्य से शुरू हुआ था. उसके बाद मंत्री दारा सिंह ने भी पार्टी का दामन छोड़ दिया, फिर योगी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कुल मिलाकर पार्टी के तीन मंत्री विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसी संभावना है कि जल्द ही ये नेता समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ते नजर आएंगे. दरअसल, इससे पहले बीजेपी के जितने में विधायकों ने इस्तीफा दिया हैं, उनमें से अधिकतर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं.

पहले बसपा की घमंड तोड़ा और भाजपा का तोड़ूंगा: स्वामी प्रसाद

Swami Prasad Maurya Statement: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़ने से पहले योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब बसपा में था तब बहन मायावती का घमंड तोड़ दिया था. आज बसपा कहां हैं, यह सब जानते हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि सपा से कोई डील नहीं हुई है. बस भाजपा को हराना है.

UP BJP की आज जारी सकती है 172 उम्मीदवारों की लिस्ट

BJP Candidates List: भाजपा की 172 कैंडीडेट्स की लिस्ट की शुक्रवार को जारी हो जाने का अंदेशा जताया जा रहा है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ने का मौका दिया जा सकता है. इस भावी लिस्ट पर प्रदेश की राजनीतिक हलचल निर्भर कर रही है. यूपी बीजेपी में इस्तीफे की झड़ी के बीच आने वाली इस सूची के जारी होते ही प्रदेश की राजनीति में कई बदलाव हो सकते हैं.

11 बजे सपा की सदस्यता लेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

Swami Prasad maurya: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को 11 बजे सपा की सदस्यता लेंगे. इस बीच उनके समर्थकों ने भी सपा से जुड़ने का फैसला कर लिया है. अंदेशा है कि यूपी बीजेपी में इसके बाद इस्तीफे की झड़ी लग सकती है.

आज इन राजनीतिक हलचल पर रहेगी 'नजर'

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Chunav 2022 Live) की रणभेरी का शुक्रवार से आगाज हो रहा है. आज से नॉमिनेशन (Nomination) की पहली तारीख की शुरुआत हो रही है. भाजपा (BJP), सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) में हर रोज राजनीतिक उठापटक का दौर चल रहा है. भाजपा की टिकट के बंटवारे को लेकर महामंथन (BJP Meeting) का दौर खत्म हो चुका है. अब उम्मीदवारों की घोषणा ही होनी है. यूपी बीजेपी से इस्तीफे (Resings) की झड़ी लगी हुई है. दावा किया जा रहा है कि 14 जनवरी को भाजपा के और विधायक (MLA) इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसी तमाम पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

सांसद रामशंकर कठेरिया पर मुकदमा दर्ज

सांसद रामशंकर कठेरिया पर थाना एत्मादपुर में मुकदमा दर्ज हो गया है. सांसद कठेरिया और उनकी पत्नी समेत 10 पर केस करोड़ों की धोखाधड़ी का लगाया गया है आरोप. अदालत ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश जारी कर दिए हैं.

आज सपा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

भाजपा की योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. मौर्य ने कहा, 'मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं. मुझे किसी भी छोटे या बड़े नेता का फोन नहीं आया है. यदि वे समय पर सजग होते और जनता के मुद्दों पर काम किया होता तो बीजेपी को इसका सामना नहीं करना पड़ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें