Ravidas Jayanti 2022: संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी जन्मस्थली सिरगोवर्धन में मत्था टेकने के लिए पहुंचे. योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर सुबह 9:40 पर बीएचयू हेलीपैड पर उतरा. उसके बाद वे सीधे वहाँ से कार द्वारा रविदास मंदिर मत्था टेकने पहुंचे. मन्दिर पहुंचने पर संत निरंजन दास ने उनका स्वागत किया. संत निरंजन दास का आशीर्वाद लेने के बाद सीएम योगी तुरन्त मन्दिर में कांस्य प्रतिमा के पास जाकर माल्यापर्ण करते हुए संत रविदास जी के सामने मत्था टेका.
सीएम योगी ने संत रविदास की प्रतिमा के सामने कुछ देर बैठने के बाद अमृतवाणी पाठ के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा. सीएम योगी चौथी बार संत रविदास मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे है. यहाँ पहुचते ही उन्होंने संत रविदास का आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि संत रविदास जी की तीर्थस्थली काशी जैसी सांस्कृतिक राजधानी में है. इसलिए हमें इस तीर्थस्थल के विकास और सुंदरीकरण के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ‘सीर गोवर्धन’ के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है.
Also Read: Ravidas Jayanti: काशी से खुलेगी पंजाब की सत्ता की चाभी! सीएम चरणजीत सिंह ने रविदास मंदिर में टेका मत्थासंत रविदास जी की कांस्य प्रतिमा सभी को सेवा और सद्भाव का संदेश दे रही हैं. हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. लाखों जनआस्था की भूमि सीर गोवर्धन में आज कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क निर्माणाधीन है. यहाँ के विकास का कोई भी कार्य रुकेगा नही सब अनवरत चलता रहेगा. यहाँ मंदिर में मत्था टेकने के बाद सीएम योगी वापस चुनाव प्रचार को निकल जाएंगे.
वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रविदास जी एक सच्चे सामाजिक दर्शन कराने वाले व्यक्तित्व थे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतगुरु रविदास की प्रेरणा से सबका साथ और सबका विकास कर रहे हैं. देश के जन जन तक अपनी बात भी रखने का काम कर रहे हैं
रिपोर्ट – विपिन सिंह