UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को भाजपा के शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. अरुण कुमार के समर्थन में मिनी बाईपास स्थित शादी हॉल में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा, सपा, कांग्रेस और ओवैसी के दल अलग-अलग हैं, लेकिन इनके दिल एक ही हैं.
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा सरकार में 700 दंगे हुए थे, जबकि बसपा सरकार में 264, लेकिन भाजपा की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पांच साल में 250 स्कूल बने हैं. 78 डिग्री कॉलेज और 12 विश्वविद्यालय खुले हैं. भाजपा ने जो वायदे किए थे, वह पूरे कर दिए हैं.
Also Read: बरेली में अखिलेश यादव की सभा के नाम पर ली गई रकम पर सपा में बखेड़ा, कारोबारियों से भी चंदे की मांग
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय शहर बनाने का काम किया जा रहा है. पुलिस और शिक्षकों की पारदर्शिता के साथ भर्ती की है. उन्होंने तीन करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही. 14 दिन में भुगतान का वायदा किया. इसके साथ ही छात्राओं को स्कूटी, डिजिटल इंडिया का सूचक बनाने के लिए दो करोड़ टेबलेट मोबाइल देने की बात कही.
Also Read: बरेली में चुनाव लड़ने वालों में सबसे रईस सुप्रिया, वहीं सबसे गरीब विशाल सागर, जानें प्रत्यशियों की हैसियत
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 2017 में भाजपा के प्रति लोगों का करंट था.मगर, अब यह हाई वोल्टेज बन गया है. उन्होंने विपक्षी दलों के तीन अंक में सीट न आने की बात कही. इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, मेयर उमेश गौतम आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली