UP Assembly Election 2022: विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में इस बार वाराणसी जनपद में कई उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र बदलकर दूसरे क्षेत्र में ताल ठोंकी है. इस बार विधानसभा क्षेत्र बदलने वालों की संख्या 50 फीसद से अधिक है, जो अपने विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इन्हें अपना नहीं, बल्कि पड़ोस या कोई अन्य क्षेत्र ज्यादा पसंद है. कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो मिर्जापुर, चंदौली व लखनऊ के रहने वाले हैं और विधायक बनने का सपना बनारस से देख रहे हैं. ऐसे ही कुछ प्रत्याशियों के बारे में हमने कुछ जानकारी इकट्ठा की है.
वाराणसी में भी विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. यहां 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव सम्पन्न होना है. नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशी अपने प्रचार के द्वारा जनता से कनेक्ट होने की कोशिश कर रहे हैं. कोई डोर-टू-डोर, कोई रोड शो तो कोई सोशल मीडिया के जरिए जनता से कनेक्ट हो रहा है. इस दौरान चट्टी, चौराहे, चाय-पान की दुकानों, गली-मुहल्लों और जनसमूहों में सिर्फ चुनावी चर्चा हो रही है. इसमें 50 फीसद से अधिक प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपने विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्हें अपना नहीं, बल्कि पड़ोस या कोई अन्य क्षेत्र ज्यादा पसंद हैं.
Also Read: वाराणसी में नामाकंन के बाद से 76 प्रत्याशियों का पर्चा वैध और 69 का पर्चा अवैध घोषित, इस दिन होगा चुनाव
कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो मिर्जापुर, चंदौली व लखनऊ के रहने वाले हैं और विधायक बनने का सपना बनारस से देख रहे हैं. इसमें कई नाम शुमार है. जैसे कि पिंडरा के रहने वाले अपना दल एस प्रत्याशी डॉ. सुनील पटेल ने रोहनियां से दावेदारी की. वहीं, उत्तरी विधानसभा के रहने वाले सतीश घनश्याम सिंह ‘आप’ से शिवपुर में चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तरी विधानसभा की रहने वाली कांग्रेस प्रत्याशी हेमा देवी अजगरा से चुनाव मैदान में हैं.
Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में 8 विधानसभा सीट पर 23 उम्मीदवारों का नामांकन, कोई करोड़पति तो कोई पेंशनधारी
कैंट की रहने वाली कांग्रेस की महिला प्रत्याशी मुदिता कपूर ने दक्षिणी विधानसभा से दावेदारी की है. अजगरा के रहने वाले अधिवक्ता कौशिक कुमार पांडेय को बसपा ने कैंट से प्रत्याशी बनाया है. मिर्जापुर मंझवा के रहने वाले जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र राय सेवापुरी से भाग्य आजमा रहे हैं. कैंट के रहने वाले बसपा प्रत्याशी अरुण पटेल ने रोहनियां से विधायक बनने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
लखनऊ पूर्व के रहने वाले टी राम को भाजपा ने अजगरा से चुनाव मैदान में उतारा है. कैंट के रहने वाले सुभासपा प्रत्याशी सुनील सोनकर ने अजगरा से दावेदारी ठोंकी है. कांग्रेस ने दक्षिणी विधानसभा के रहने वाले पूर्व मंत्री अजय राय को पिंडरा से उतारा है. बलिया, रसड़ा के रहने वाले अरविंद राजभर सपा-सुभासपा प्रत्याशी के रूप में शिवपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी कैंट विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं. भाजपा ने उन्हें दूसरी बार दक्षिणी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार, यहां पढ़िए किस सीट से कौन हैं दावेदार?
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर चंदौली के सकलडीहा के रहने वाले हैं, जिन्हें भाजपा ने शिवपुर से दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है. बसपा ने शिवपुर के रहने वाले रघुनाथ को अजगरा से प्रत्याशी बनाया है. सेवापुरी के रहने वाले डॉ. आशीष जायसवाल ने ‘आप’ प्रत्याशी के रूप में उत्तरी विधानसभा से दावेदारी की है. कांग्रेस ने पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को इस बार कैंट से प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार वह दक्षिणी से चुनाव लड़े थे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी