23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूपी में 72 घंटे में धर्मस्‍थलों से उतारे गए 11 हजार लाउडस्‍पीकर, 35 हजार की कम कराई आवाज

प्रदेश में धर्मस्थलों पर तय मानकों का उल्लंघन करने वाले अवैध लाउडस्पीकर को हटवाने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को शाम तक 72 घंटे के अभियान में धर्मस्थलों से कुल 10923 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए, इसके अलावा 35 हजार से अधिक लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई.

Lucknow News: योगी 2.0 सरकार के सत्ता में आते ही अवैध अतिक्रमण और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. इस क्रम में धर्मस्थलों पर तय मानकों का उल्लंघन करने वाले अवैध लाउडस्पीकर को हटवाने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को शाम तक 72 घंटे के अभियान में धर्मस्थलों से कुल 10923 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए, इसके अलावा 35 हजार से अधिक लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई.

यूपी में अवैध लाउडस्पीकर तत्काल उतारने के निर्देश

धर्मस्थलों पर तय मानकों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ समान कर्रवाई की जा ही है, फिर चाहे वह धार्मिक स्थल किसी भी धर्म से जुड़ा क्यों न हो. सीएम योगी ने निर्देश दिया कि लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. अनावश्यक रूप से लगाये गए लाउडस्पीकर तत्काल उतार लिए जाएं. लाउडस्पीकर की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए. नए स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति न दें.

श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा में हटाए गए लाउडस्पीकर

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे. इसके बाद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज तय मानक के अनुसार कम की गई. सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है और इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रकार की आवाज उस धार्मिक परिसर से बाहर न जाए.

कहां से कितने लाउडस्पीकर हटाए गए

  • लखनऊ कमिश्नरेट 190

  • लखनऊ जोन 2395

  • वाराणसी कमिश्नरेट 170

  • वाराणसी जोन 1366

  • आगरा जोन 413

  • मेरठ जोन 1204

  • बरेली जोन 1070

  • कानपुर जोन 1056

  • कानपुर कमिश्नरेट 80

  • प्रयागराज जोन 1172

  • गोरखपुर जोन 1788

  • गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट 19

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें