13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में 75 घंटे के स्वच्छता अभियान का आगाज, सेल्फी प्वाइंट में तब्दील होंगे कचरा डंपिंग स्थल

इस मौके पर नगर विकास मंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे लोग अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों से कूड़ा निकाल कर इधर-उधर न फेंके, बल्कि सूखा एवं गीला कूड़ा को अलग-अलग कर समय से निकायों को उपलब्ध कराएं, जिससे की इस कूड़े का सदुपयोग किया जा सके.

Lucknow News: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उत्तर प्रदेश को गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स मुक्त प्रदेश बनाने के लिए आज प्रातः हुसैनगंज स्थित महाराणा प्रताप चौराहा से साफ सफाई एवं कूड़ा स्थलों को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध: ’75 जिला, 75 घंटे, 750 निकाय’ के राज्य स्तरीय अभियान की शुरुआत की.

‘हमारा यूपी, सुनहरा यूपी’ बनाने का लक्ष्य

इस मौके पर नगर विकास मंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे लोग अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों से कूड़ा निकाल कर इधर-उधर न फेंके, बल्कि सूखा एवं गीला कूड़ा को अलग-अलग कर समय से निकायों को उपलब्ध कराएं, जिससे की इस कूड़े का सदुपयोग किया जा सके. उन्होंने अभियान की शुरुआत में आह्वान किया कि प्रदेश को ‘हमारा यूपी, सुनहरा यूपी’ बनाना है. उन्होंने कूड़ा स्थलों व गंदे स्थानों को साफ सुथरा बनाकर उपयोगी एवं यादगार स्थानों के रूप में विकसित करने को कहा.

Undefined
Up में 75 घंटे के स्वच्छता अभियान का आगाज, सेल्फी प्वाइंट में तब्दील होंगे कचरा डंपिंग स्थल 3
अवैध कूड़ा स्थल पूरी तरह से होंगे खत्म, कर्मचारी करेंगे रेकी

नगर विकास मंत्री ने सभी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी छोटे बड़े शहरों एवं निकायों के चिह्नित कूड़ा स्थलों (गार्बेज वाल्नेरेबल पॉइंटएस) को 75 घंटे के विशेष अभियान के दौरान खत्म किया जाए और लोगों के जीवन व पर्यावरण को श्रेष्ठ बनाया जाए. सभी नगरीय निकाय आज शुरू हुए 75 घंटे के अभियान के दौरान सड़क व खाली प्लाटों में कचरा डालने वालों की रेकी करेंगे, जो लोग ऐसे स्थानों पर कूड़ा डालते हैं उन्हें चिह्नित भी किया जाएगा. अभियान में जन सहभागिता के लिए लोगों को अपने आसपास की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया जाएगा.

700 से ज्यादा गंदे स्थान बनाये स्वच्छ, 110 अभी बाकी

नगर विकास मंत्री ने कहा कि कूड़ा वाले स्थानों की साफ-सफाई कर वहां पर नेकी की दीवार, सफाई चौकी, सेल्फी प्वाइंट, वार्टिकल गार्डन बनाए जाएं. ऐसे स्थानों का सुंदरीकरण कर बैठने के स्थान, बच्चों के खेलने के स्थान बनवाए जाएं. ऐसे स्थानों पर गमले रखवाया जाएं। पार्क व उद्यान भी विकसित कराए जाएं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में 700 से ज्यादा गंदे स्थान थे, जिन्हें पिछले छह सात महीने में साफ सुथरा बनाकर वहां की गंदगी खत्म की गई. अभी भी 110 बचे हैं, जिन्हें भी इस अभियान में खत्म कर दिया जायेगा.

नेकी की दीवार आएगी जरूरतमंदों के काम

नगर विकास मंत्री ने हुसैनगंज स्थित लाल कुआं ओवर ब्रिज के पास नेकी की दीवार बनाने को भी कहा, जिससे की लोग अपने घरों के अनुपयोगी सामान को यहां पर दान दे सकें और इससे गरीबों की मदद की जा सके.

Undefined
Up में 75 घंटे के स्वच्छता अभियान का आगाज, सेल्फी प्वाइंट में तब्दील होंगे कचरा डंपिंग स्थल 4
स्थानीय लोगों ने स्वच्छता कार्यक्रम को सराहा

उन्होंने स्थानीय निवासी रिंकू मिश्रा से इस कार्यक्रम स्थल की गंदगी के बारे में पूछा, जिसकी सफाई कर सुंदर बनाया गया है. इस पर रिंकू ने बताया कि यह जगह बहुत गंदी थी. यहां पर रहना और यहां से निकलना बहुत मुश्किल था. स्थानीय निवासी धर्मेंद्र शर्मा ने सफाई कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने मंत्री से शिकायत की कि ओवर ब्रिज के नीचे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे अक्सर जाम लग जाता है और यहां के लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है, जिसको नगर विकास मंत्री शीघ्र ही व्यवस्थित कराने का आश्वासन दिया.

अर्पण कलश में पूजन सामग्री होगी एकत्र

नगर विकास मंत्री ने पूजा पाठ की सामग्री और फूल माला को गोमती नदी में फेंकने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा हनुमान सेतु पर रखवाए गए अर्पण कलश को भी आज मौके पर जाकर देखा. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि ऐसे अर्पण कलश गोमती नदी के सभी पुलों पर रखवाया जाएं, जिससे कि पूजा सामग्री को सीधे नदी में फेंकने के बजाय लोग अर्पण कलश में डालें और वहां से नगर निगम एकत्रित कर उसका सदुपयोग करें.

Also Read: Lucknow: पुलिस की तर्ज पर नगर निगम बनाएगा 110 सफाई चौकी, 75 घंटे में बदलेगी 142 कूड़ा स्थलों की तस्वीर

नदी में पूजा सामग्री और फूल माला फेंकने को रोकने के लिए हनुमान सेतु पर नगर निगम द्वारा अर्पण कलश रखवाया गया है. अब लोग पूजा सामग्री नदी में सीधे प्रवाहित करने के बजाय अर्पण कलश में डालेंगे। इसके लिए प्रेरित भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें