रांची/भदोही : देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 250 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले बड़े गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी ठग बिहार में पटना जिले की रहने वाले हैं.
इन लोगों के पास से तीन लाख रुपये नकद, 22 नये सिम, 28 एटीएम कार्ड, चार चेकबुक, तीन पासबुक, एक सेंट्रल पे कार्ड, एक मेट्रो कार्ड और दो लैपटॉप बरामद हुआ है. 18 रजिस्टर भी मिले हैं, जिनमें ठगी के शिकार लोगों के नाम और उनसे वसूली गयी रकम दर्ज है.
श्री सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह गिरोह वर्ष 2016 से देश के अलग-अलग प्रदेशों के सैकड़ों जिलों में लगभग 15 हजार लोगों को अपना शिकार बना चुका है. गिरफ्तार ठगों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह हल्दीराम, एमआरएफ, डोमिनोज पिज्जा, बजाज फाइनेंस सहित देश की कई बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर फर्जी खाते में पैसा जमा करा कर उसे निकाल लेते थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों के नाम निक्कू पटेल, चंदन पटेल, सनी पटेल, अमित पटेल, सुजीत पटेल, राहुल यादव, मनीष कहार, जीसू पटेल हैं. उन्होंने बताया कि वे फर्जी सिम चालू हालत में बंगाल से और फर्जी एटीएम कार्ड झारखंड के रांची जिले से लाते थे.