11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में सर्राफा कारोबारी से 8 लाख की लूट, सीसीटीवी कैमरे से सुराग तलाश रही पुलिस

व्यापारी से लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें नजर आ रहा है कि किस तरह से दो बाइक सवार बदमाशों ने आकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इन बाइक सवार के साथ ही दो अन्य मोटरसाइकिल सवार भी आए थे.

Bareilly: प्रदेश के बरेली जनपद में बारादरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को लूट लिया. तमंचा दिखाकर एक लाख की नकदी और 7 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए. सर्राफा व्यापारी को लूटने के बाद आरोपी बदमाश तमंचा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए. लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग तलाशने में जुटी हुई है.

दुकान बंद कर घर वापस जा रहे थे कारोबारी

शहर के बारादरी क्षेत्र के मीरा की पैठ में यामीन की क्वालिटी ज्वेलर्स के नाम से आभूषण (ज्वैलरी) की दुकान है. वह दुकान बंद कर घर वापस आ रहे थे. इस दौरान जगतपुर क्षेत्र में जैसे ही वह पहुंचे, तो दो बाइक सवार उनके पास आ गए और उन पर तमंचा तान दिया. इसके बाद उनके हाथ में रखे बैग को छीन लिया.

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

व्यापारी के मुताबिक उनके बैग में एक लाख की नकदी और सात लाख रुपये के आभूषण रखे थे. इसके साथ ही दुकान की सारी चाबियां भी बैग में थीं. बदमाश तमंचा दिखाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. इस मामले में यामीन ने मंगलवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Also Read: यूपी में रात में नहीं चलेंगी पर‍िवहन निगम की बसें, कोहरे में हादसे रोकने को रोडवेज का फैसला
घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद

सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें नजर आ रहा है कि किस तरह से दो बाइक सवार बदमाशों ने आकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इन बाइक सवार के साथ ही दो अन्य मोटरसाइकिल सवार भी आए थे. घटना के कुछ देर तक वह बाहर रुके और उसके बाद फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें