14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बलरामपुर में ट्रेनों की चपेट में आने से 90 भेड़ों और 8 गिद्धों की मौत, 40 लाख मुआवजे की मांग…

Balrampur news: जुड़ीकुंया गांव के पास एक व्यक्ति की भेड़ों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए भेड़ें भाभर नाले पर बने सरयू नहर पुल की तरफ भागी, तभी गोरखपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली एक ट्रेन में आने से 90 भेड़ों की मौत हो गई.

Lucknow: प्रदेश के बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में रविवार को गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर एक ट्रेन की चपेट में आने से 90 भेड़ों की कटकर मौत हो गई और भेड़ों के शवों को खा रहे आठ गिद्धों की दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एसपी यादव ने गांव का दौरा कर जानकारी ली और पीड़ित को 40 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.

भेड़ों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला

यह घटना तब हुई, जब विशनपुर कोडर गांव निवासी प्रभु राम अपनी भेड़ों को चराने गया था. जुड़ीकुंया गांव के पास उसकी भेड़ों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए भेड़ें भाभर नाले पर बने सरयू नहर पुल की तरफ भागी, तभी गोरखपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली एक ट्रेन आ गई और रेलवे पुल पार रही करीब 90 भेड़ें उसकी चपेट में आ गई. दुर्घटना में भेड़ों की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई.

मृत भेड़ों के अवशेष खा रहे गिद्धों की मौत

कुत्तों को भगाने के लिए प्रभु राम भी दौड़ा. लेकिन, ट्रेन के आ जाने से उसने नहर में कूदकर अपनी जान बचाई. घटनास्थल मोतीनगर गांव के प्रधान नंद कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेन से कटकर मरी भेड़ों को देखकर कई गिद्ध आ गए और भेड़ों के अवशेष खा रहे थे तभी गोरखपुर की ओर से एक दूसरी ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आकर आठ गिद्ध मर गए.

स्थानीय विधायक ने की मुआवजा देने की मांग

घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक एसपी यादव ने गांव का दौरा कर भेड़ों के मालिक को मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री एवं प्रदेश सरकार से 40 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई है.

Also Read: विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में FIR, सपा करेगी नए साल में सत्याग्रह आंदोलन..
घटनास्थल से अवेशष हटाने के निर्देश

तुलसीपुर के उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने सोमवार को बताया कि हादसे की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन और रेलवे विभाग को उचित कार्यवाही के लिये भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि मृत भेड़ों और गिद्धों के अवशेष हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बीमारी न फैलने पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें