26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhar Card में सालों से नहीं बदली तस्वीर..बिना झंझट Photo बदलने का ये है सबसे आसान तरीका

Aadhar Card Photo Update: आधार कार्ड को UIDAI बनाता है साथ ही इसमें बदलाव करने की भी सुविधा देता है. UIDAI के जरिए आप अपनी आधार कार्ड की कई जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं.

Aadhar Card Photo Update : आधार कार्ड आज किसी भी भारतीय के जीवन का बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है. किसी भी तरह का सरकारी काम हो या किसी योजना का लाभ उठाना हो अनिवार्य दस्तावेजों में आधार कार्ड की मांग की जाती है. इसमें किसी भी व्यक्ति का नाम,फोटो, पता, जन्म तिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित होती हैं. ऐसे में आधार कार्ड आपकी आधिकारिक पहचान के तौर पर काम करता है. तो अगर आपने अपनी आधार कार्ड में दी गई तस्वीर को सालों से नहीं बदला है या आपको अपनी फोटो पसंद नहीं है तो अभी के तस्वीर के साथ इसे जरूर अपडेट कर लें.

UIDAI के जरिए कर सकते हैं अपडेट

आधार कार्ड को UIDAI बनाता है साथ ही इसमें बदलाव करने की भी सुविधा देता है. UIDAI के जरिए आप अपनी आधार कार्ड की कई जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं. आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर से लेकर ईमेल आईडी और कई मूलभूत जानकारियों में बदलाव करना बेहद आसान है.

Also Read: UP: कौन हैं दानवीर अरविंद कुमार गोयल, जिन्होंने जिंदगी भर की कमाई 600 करोड़ रुपये गरीबों को कर दी दान
इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • आधार कार्ड की फोटो बदलने का तरीका

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.

  • आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें.

  • फॉर्म में जरूरी विवरण भरें.

  • फॉर्म को लेकर पास के आधार नामांकन केंद्र जाएं और जमा करें.

  • केंद्र का कर्मचारी जानकारी को प्रमाणित करेगा.

  • आपकी नई तस्वीर ली जाएगी.

  • आपको 100 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा.

  • इसके बाद आपको यूआरएन की संख्या वाली एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी.

  • यूआरएन से आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं.

नहीं है अपना फोटोग्राफ ले जाने जरूरत

ध्यान दें कि आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए आपको अपना फोटोग्राफ लेकर जानें की जरूरत नहीं है. एनरॉलमेंट सेंटर पर मौजूद अधिकारी आपको फोटो खुद खींच लेगा. UIDAI के मुताबिक, जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है, उसे इस काम के लिए आधार सेंटर पर जाना होगा. आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें