Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है. सुहागिनों के लिए इस पर्व का विशेष महत्व है. इस त्योहार का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं. दिनभर के निर्जला उपवास के बाद रात में चांद का दीदार करने के बाद ही सुहागिनें इस व्रत को खोलती हैं. चांद को अर्घ्य देकर, पूजा करके ही व्रत का पारण करने का रिवाज है. ज्योतिषाचार्य रिषी द्विवेदी के अनुसार यदि किसी शहर में खराब मौसम या बारिश के कारण चंद्रमा नजर नहीं आ रहा है तो भी 8 बजकर 10 मिनट पर व्रत करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाएं पूजा शुरू कर सकती हैं.
-
प्रयागराज- 7 बजकर 57 मिनट
-
लखनऊ – 7 बजकर 55 मिनट
-
नोएडा- 8 बजकर 08 मिनट
-
कानपुर- 8 बजकर 02 मिनट
-
गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट
-
दिल्ली- 8 बजकर 09 मिनट
-
मुंबई- 8 बजकर 48 मिनट
-
भोपाल -8 बजकर 21 मिनट
-
इंदौर- 8 बजकर 27 मिनट
-
लुधियाना-8 बजकर 10 मिनट
-
चंडीगढ़- 8 बजकर 06 मिनट
-
जयपुर- 8 बजकर 18 मिनट
-
देहरादून- 8 बजकर 02 मिनट
-
अहमदाबाद- 8 बजकर 41 मिनट
-
पटना -7 बजकर 44 मिनट