Agra News: ताजनगरी में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती में आर्मी इंटेलिजेंस कि सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दलाल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को कई सारे आधार कार्ड मिले हैं. गिरफ्तार किए गए दलाल ने बताया है कि वह लाखों रुपए लेकर छात्रों को सेना में भर्ती कराने का ठेका लेता था और अपने गांव में एक एकेडमी भी चलाता है. इसमें आगरा का एक अन्य युवक भी शामिल है. थाना सिकंदरा में दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस लगातार उससे पूछताछ में जुटी हुई है.
आगरा के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. गुरुवार को आर्मी इंटेलिजेंस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि भर्ती स्थल के पास कुछ दलाल घूम रहे हैं. वे भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर उन्हें गुमराह कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दलाल रामपाल सिंह निवासी शमशाबाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी रामपाल की तलाशी ली. उसके पास दो आधार कार्ड मिले. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शमशाबाद स्थित अपने गांव में एक एकेडमी चलाता है. जहां पर युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी कराता है.
इस एकेडमी में आगरा के ताजगंज क्षेत्र का उदय भी उसका साथ देता है. उसने कई युवाओं से सेना में भर्ती के लिए लाखों रुपए लिए हैं. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जांच पड़ताल की तो जानकारी मिली कि उसने कई छात्रों से ढाई ढाई लाख रुपए सेना में भर्ती कराने के लिए लिए हैं. सिकंदरा थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसमें उसने बताया है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड उदय है. उदय को गिरफ्तार करने के लिए टीम को लगा दिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
Also Read: आगरा के BAMS कांड के मुख्य आरोपी छात्र नेता ने कोर्ट में किया सरेंडर, एसटीएफ से छुपकर पहुंचा ऐसे…
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत