13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: ताज नगरी में व्यापारी और पत्नी की हत्या, कमरे में मिले खून से सने शव, जांच में जुटी पुलिस

Agra News: ताजनगरी में दिनदहाड़े गल्ला व्यवसाई सुरेश चंद गुप्ता और उनकी पत्नी कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान हत्या कर दी. रविवार को पड़ोसियों को दोपहर तक जब घर के बाहर कोई भी दस्तक ना दिखाई दी तब उन्होंने अंदर जाकर देखा. घर में व्यापारी और उनकी पत्नी के शव पड़े हुए थे.

Agra News: ताजनगरी में दिनदहाड़े गल्ला व्यवसाई सुरेश चंद गुप्ता और उनकी पत्नी कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान हत्या कर दी. रविवार को पड़ोसियों को दोपहर तक जब घर के बाहर कोई भी दस्तक ना दिखाई दी तब उन्होंने अंदर जाकर देखा. घर में व्यापारी और उनकी पत्नी के शव पड़े हुए थे. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मार के रहने वाले गल्ला व्यवसाई 70 वर्षीय सुरेश चंद गुप्ता और उनकी पत्नी 65 वर्षीय कृष्णा शनिवार को अपने बेटे से मिलने के लिए आगरा आए थे. जिसके बाद शाम को करीब 4:30 बजे वह अपने पिनाहट के आवास पर वापस लौट गए. रविवार दोपहर को जब व्यवसाई के घर से कोई भी नहीं निकला तो पड़ोसियों को कुछ शक हुआ. जिसके बाद कुछ पड़ोसी उनके घर में घुसे तो उन्होंने देखा के प्रथम तल पर स्थित कमरे में सुरेश चंद गुप्ता बेड पर लहूलुहान स्थिति में पड़े हुए थे और उनकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था.

Also Read: UP TGT, PGT Recruitment 2022: यूपी में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

यह देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाया जिसके बाद तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. घटना की सूचना पर एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा के अनुसार सुरेश चंद गुप्ता के कपड़े भीगे हुए थे और घर में सामान बिखरा हुआ था. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने लूटपाट के बाद पति और पत्नी की हत्या कर दी. व्यवसाई के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें