UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 36 में 27 सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव में बीजेपी का दबदबा कायम रहा है. अन्य नौ सीटों पर भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. इस क्रम में आगरा-फिरोजाबाद की सीट से बीजेपी के विजय शिवहरे ने जीत दर्ज की है. सभी जिलों में मतगणना निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा ली गई है.
आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी सीट के लिए 9 अप्रैल को 25 केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. यहां कुल 98.06% फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. एमएलसी सीट के लिए 12 अप्रैल यानी आज पारिणाम जारी हो चुके हैं.
आगरा-फिरोजाबाद सीट से 5 प्रत्याशी मैदान में थे. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे को मैदान में उतारा, जिन्होंने जबरदस्त जीत दर्ज की है, जबकि सपा ने पूर्व एमएलसी दिलीप यादव पर दांव लगाया, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वोटों की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी हस्नु राम अंबेडकरी और दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में हार चुके हैं.
यूपी विधान परिषद की 36 में से नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जा चुका है. समाजवादी पार्टी के कई जगहों पर उम्मीदवारों के नाम वापस लेने, पर्चा न भर पाने और पर्चा वापस लेने के कारण 9 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव भाजपा के पक्ष में चला गया. बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार शाक्य ने अपना पर्चा वापस ले लिया. दूसरी सीट हरदोई की है जहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रजीउद्दीन ने भी अपना पर्चा वापस लेकर वहां भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल की जीत पक्की कर दी.