21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्‍सीजन बंदकर 5 मिनट में 22 मरीजों को मौत देने के आरोप से मिली मुक्‍त‍ि, खुल गया आगरा का पारस हॉस्‍प‍िटल

गुरुवार को 12 महीने बाद अस्पताल का ताला खोल दिया गया. बीते 7 जून 2021 में अस्पताल संचालक डॉ अरिंजय जैन के कुछ वीडियो वायरल हुए थे. इसके बाद उनके ऊपर 5 मिनट की ऑक्सीजन मॉकड्रिल के दौरान 22 कोरोना मरीजों की मौत के आरोप भी लगे थे. अब जांच कमेटी ने उसे क्लीन चिट दे दी है.

Agra News: उत्‍तर प्रदेश की ताजनगरी यानी आगरा में कोरोना की दूसरी लहर में मौत की मॉकड्रिल के मामले में श्री पारस अस्पताल सुर्खियों में आया था. इसके बाद अस्पताल पर सील लग गई थी. मगर प्रदेश सरकार ने अब उस अस्पताल को क्लीन चिट दे दी है. गुरुवार को 12 महीने बाद अस्पताल का ताला खोल दिया गया. बीते 7 जून 2021 में अस्पताल संचालक डॉ अरिंजय जैन के कुछ वीडियो वायरल हुए थे. इसके बाद उनके ऊपर 5 मिनट की ऑक्सीजन मॉकड्रिल के दौरान 22 कोरोना मरीजों की मौत के आरोप भी लगे थे. मामला सुर्खि‍यों में आने के बाद शासन ने अस्पताल पर जांच बैठाई थी. जांच कमेटी ने अब उसे क्लीन चिट दे दी है.

करीब 1 साल से अस्पताल था सील

7 जून 2021 को श्री पारस अस्पताल के संचालक डॉ अरिंजय जैन के कुछ वीडियो वायरल हुए थे. इनमें वह कोरोना की दूसरी लहर 27 अप्रैल, 2021 की आपबीती बता रहे थे. उन दिनों ऑक्सीजन का विकराल संकट था. ऑक्सीजन किल्लत होने पर उन्होंने 5 मिनट की मॉक ड्रिल की थी. 5 मिनट में 22 मरीज छंट गए. मामला देशभर की सुर्खियों में रहा. इसके बाद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर सील लगाने के निर्देश दिए. अस्पताल संचालक डॉ अरिंजय जैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया. फिर डीएम ने मॉकड्रिल की न्यायिक जांच भी कराई. जांच के बाद अस्पताल को अघोषित क्लीन चिट मिल गई थी. करीब 1 साल से अस्पताल सील था.

‘मैंने अपनी जमानत करा ली है’

हालांकि अस्पताल संचालक डॉ अरिंजय जैन ने बताया, ‘मैंने सिर्फ ऑक्सीजन का एसेसमेंट किया था. किसी की जान नहीं ली थी, जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था उसमें मैंने जमानत करा ली है. दिसंबर 2021 में मैंने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को सील खोलने के लिए आवेदन किया था. इसके बाद जनवरी में मुझे अपर स्वास्थ्य निदेशक ने पूछताछ के लिए बुलाया. मुझे नहीं पता कब त्रिस्तरीय कमेटी अस्पताल की जांच के लिए आई. शासन से आदेश प्राप्त होने के बाद अब अस्पताल की सील खोली गई है.’

अस्पताल में मरीजों की भर्ती शुरू होगी?

श्री पारस अस्पताल में 100 बेड हैं. अब नए सिरे से अस्पताल का नवीनीकरण होगा. स्वीकृत मानचित्र से इतर निर्माण पर एडीए ने नोटिस दिया था. नक्शा पास नहीं होने पर कंपाउंडिंग के आदेश किए. डॉ अरिंजय जैन ने बताया कि एडीए टीम अब पैमाइश के बाद कंपाउंडिंग करेगी. फिर अग्निशमन, प्रदूषण बोर्ड, वायु प्रदूषण, नगर निगम व एडीए से अनापत्ति ली जाएगी उसके बाद अस्पताल में मरीजों की भर्ती शुरू होगी.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें