यूपी में जहरीली शराब से हो रहे मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आगरा में भी शराब पीने से बीते 4 दिनों में 10 मौत हुई है. हालांकि प्रशासन लगातार इस बात से मना कर रहा था. ऐसे में अब फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है, जिसमे पाया गया है कि मृतकों ने जो शराब पी थी, वह जहरीली थी.
फॉरेंसिक लैब की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, डौकी थाना के गांव कोलारा कलां निवासी मृतक रामवीर और मृतक अनिल, बरकुला निवासी मृतक ग्याप्रसाद और ताजगंज थाना के गांव देवरी निवासी सुनील की भी मौत मिथाइल अल्कोहल की वजह से हुई थी. यही नहीं बीते 4 दिनों में जान गवांने वाले मृतकों की विसरा रिपोर्ट में भी मिथाइल अल्कोहल की पुष्टि हुई है. इससे पुलिस और प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है.
लखनऊ के एफएसएल से जब जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हो गई तो एडीजी जोन ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इंस्पेक्टर ताजगंज उमेशचंद्र त्रिपाठी, इंस्पेक्टर डौकी अशोक कुमार और एसओ शमसाबाद राजकुमार गिरि, चौकी इंचार्ज एकता कुलदीप मलिक, बीट सिपाही देवरी अरुण कुमार, बीट सिपाही कौलारा कला सोमवीर, हैड कांस्टेबिल जगजीत सिंह, गांव गढ़ी जहान सिंह के बीट सिपाही उदयप्रताप व गांव मेहरामपुर के बीट सिपाही श्यामसुंदर के निलंबन के आदेश दिए.
Also Read: कानपुर में बड़ा हादसा : मकान की छत ढहने से मां सहित दो बच्चों की मौत, पिता की हालत गंभीर
डौकी थाना क्षेत्र के गांव कोलारा कलां में बीते सोमवार को जहरीली शराब के सेवन से पहले एक व्यक्ति की मौत हुई थी. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन पुलिस ने हंगामा होने पर अनिल और रामवीर का पोस्टमार्टम कराया था. दोनों का विसरा फॉरेंसिक लैब भेजा था. गांव बरकुला के गया प्रसाद का भी पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया था. इसके साथ ही ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव देवरी में सुनील का पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद विसरा भी जांच के लिए भेजा था.
-
कौलारा कला गांव – 3
-
बरकुला गांव – एक
-
ताजगंज के गांव देवरी – 4
-
शमसाबाद के गढ़ी जहान – 2
Also Read: UP News: जौनपुर में जहरीली मिठाई खाने से तीन बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर
Posted By Ashish Lata