22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: 25 दिसंबर से आगरा में मिलेगी Airtel की 5G सेवा, Jio भी जल्द उपभोक्ताओं को देगा सर्विस

आगरा वासियों को 25 दिसंबर से 5जी की सेवाओं का आनंद लेने का अवसर प्राप्त होगा. निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल द्वारा 25 दिसंबर को 5जी की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी, जिसके पहले चरण में कमला नगर, फतेहाबाद रोड और ताजमहल आने वाले पर्यटकों को सेवा का आनंद मिलेगा.

Agra News: आगरा के लोगों के लिए इस साल क्रिसमस नई खुशियां लेकर आएगा. टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए लोगों को 25 दिसंबर क्रिसमस डे पर 5जी की सेवाओं का आनंद लेने का अवसर प्राप्त होगा. निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल 5जी सेवाएं शुरू करने जा रही है, जिसके पहले चरण में कमला नगर, फतेहाबाद रोड और ताजमहल आने वाले पर्यटकों को सेवा का आनंद मिलेगा. वहीं, जिओ कंपनी भी अगले महीने से ताज नगरी में 5जी सेवा शुरू कर सकती है.

25 दिसंबर से आगरा में शुरू होगी एयरटेल की 5जी सेवा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयरटेल और जिओ ने अपने ग्राहकों को 5G सेवा प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य शुरू कर दिया है. एयरटेल जहां 25 दिसंबर को 5G सेवा का शुभारंभ करने जा रही है. वहीं जिओ कंपनी भी जनवरी तक अपने ग्राहकों को 5G का तोहफा दे सकती है. एयरटेल के जोनल बिजनेस मैनेजर निर्भय तिवारी के अनुसार, 5जी सेवा को चालू करने के लिए कार्य तेजी से चल रहा है. अगर सब कुछ सही से चला तो 25 दिसंबर को जिले में 5जी सेवा शुरू कर दी जाएगी.

कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे सामग्री

फिलहाल, शहर में कई स्थानों पर परीक्षण भी शुरू हो गया है, जल्द ही लोगों को 5G नेट चलाने का मौका मिलेगा. इंटरनेट की दुनिया में 5जी सेवा शुरू होने पर कई सारे अत्याधुनिक फायदे मिलेंगे. इस तकनीक से संचार क्रांति में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे. कुछ ही सेकंड में आप इंटरनेट से अपनी सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं. 5G आने के बाद यूजर्स को नेटवर्क की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा.

4G सिम को करना पड़ेगा अपग्रेड

वहीं इन सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आपको 4G सिम को अपग्रेड कराना पड़ेगा, और ग्राहक को हैंडसेट भी बदलने पड़ सकते हैं. बाजार में अब 5G सपोर्ट करने वाले हैंडसेट काफी मात्रा में पहुंच चुके हैं. ऐसे में अगर आप 5G सेवा का आनंद लेना चाहते हैं तो अपने 4G सेट को तुरंत बदल दीजिए.

Also Read: 5G Launch: देश में 5जी सेवा शुरू, प्रधानमंत्री ने बताया ‘नये युग की शुरुआत’
यूजर्स की संख्या में होगी वृद्धि

आगरा में टेलीकॉम कंपनी द्वारा किए गए एक सर्वे की बात की जाए तो 5जी सेवा शुरू होने के बाद कंपनी के यूजर्स की संख्या में काफी वृद्धि होगी. जहां आगरा में जिओ के करीब 14 लाख उपभोक्ता हैं वही 5G सेवा शुरू होने के बाद इनकी संख्या 15 लाख से ऊपर तक पहुंच सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें