11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय कुमार लल्लू ने दिया UP प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, शीर्ष नेतृत्व को लेकर कही बड़ी बात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपना इस्तीफा पार्टी के आलाकमान को सौंप दिया है. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपना इस्तीफा पार्टी के आलाकमान को सौंप दिया है. साथ ही उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि, मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए आभार. लल्लू ने भरोसा दिलाया कि वह कार्यकर्ता के तौर पर आगे भी जनता की आवाज बनते रहेंगे और आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

अजय कुमार लल्लू ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नाम लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने इस चुनाव में पूरी मेहनत और लगन से पार्टी के लिए काम किया. साथ ही संगठन को ग्राम स्तर तक पहुंचाया. उन्होंने आगे लिखा कि ‘समय-समय पर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन इस चुनाव में हमें अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा, इस हार की मैं नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए अपने अध्यक्ष पद के दायित्व से इस्तीफा दे रहा हूं. ‘

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का किया धन्यवाद

उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त करते हुए लिखा कि, आप सब ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए प्रदेश का अध्यक्ष बनाया. इसके लिए मैं जीवन भर आभारी रहूंगा. पार्टी के लिए सदैव पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम चुनाव में मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ते रहे, लेकिन लोकतंत्र में जनता सर्वशक्तिमान होती है और उसका फैसला ही आखिरी फैसला होता है. लल्लू ने कहा कि वह मतदाताओं का विश्वास जीतने की कोशिश आगे भी करते रहेंगे.

Also Read: UP Election Results 2022: बरेली में 79 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, कांग्रेस-बसपा का हुआ बुरा हाल
कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्षों को बदलने का किया निर्णय

दअरसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को आए परिणाम में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस एक भी राज्य जीत नहीं सकी. वहीं, कांग्रेस को यूपी में भी करारी शिकस्त के साथ मात्र 2 सीट पर जीत हासिल हुई है. इस क्रम में समीक्षा बैठक करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदलने का निर्णय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें