13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ के 775 स्कूलों में से लगभग 150 को ऑनलाइन प्रक्रिया से बनाया जाएगा बोर्ड परीक्षा केंद्र

अलीगढ़ डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के केन्द्र निर्धारण के लिये कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. डीएम इंद्र विक्रम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा.

Aligarh News: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण शुरू हो गया है. अलीगढ़ में 775 स्कूलों में से लगभग 150 को ऑनलाइन प्रक्रिया से बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. अलीगढ़ डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के केन्द्र निर्धारण के लिये कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई.

अपलोड ब्यौरे का भौतिक सत्यापन

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा, जिसके लिये जनपद के विद्यालय प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों का ब्यौरा विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. डीएम ने अपलोड किये गये विद्यालयों में आधारभूत सूचनाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के लिये उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन करते हुए निर्देश दिया कि 18 नवम्बर तक पोर्टल पर अपलोड किये गये समस्त विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी, ऑडियो रिकॉर्डर, फर्नीचर, पहॅुच मार्ग एवं परीक्षा केन्द्र के पूर्व इतिहास के बारे में विस्तृत ब्यौरा जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराएं. पूर्व में ब्लैक लिस्टेड एवं खराब छवि वाले विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र न बनाया जाए.

150 स्कूल बनेंगे परीक्षा केंद्र

जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष बाबू गौतम ने बताया कि जनपद में 775 शासकीय, अशासकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालय हैं. पिछले वर्ष 153 विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे. इस बार हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के लगभग 1 लाख 15 हजार 300 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. अलीगढ़ में लगभग 150 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. परीक्षा केन्द्र बनाने के लिये राजकीय इण्टर कॉलेजों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Also Read: Aligarh News: कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा अलीगढ़ का हैबिटेट सेंटर, सीएम योगी ने किया था लोकार्पण

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें