Aligarh News: अलीगढ़ मंडल के सबसे अच्छे और सबसे खराब कार्यालयों की लिस्ट जारी हो चुकी है. अलीगढ़ मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डलीय समीक्षा बैठक के बाद इन कार्यालयों की लिस्ट जारी की. सबसे खराब कार्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिला के सभी कार्यालयों की समीक्षा अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल ने की. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि शासन की पहल पर प्रतिमाह निर्धारित बिन्दुओं पर मण्डल के सबसे बेहतर और सबसे खराब कार्यालयों की ग्रेडिंग की जाती है, ताकि बेहतर कार्यालयों से प्रोत्साहित होकर अन्य कार्यालय भी अपने में सुधार कर सकें. जबकि खराब कार्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाती है.
अलीगढ़ मण्डल में डिप्टी कमिश्नर आबकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, क्षेत्राधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम, उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण, उप महानिरीक्षक स्टाम्प एवं निबन्धन, उप निदेशक समाज कल्याण, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक चीनी आयुक्त, अधीक्षण अभियन्ता नलकूप, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई कार्य मण्डल, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा, मुख्य अभियन्ता पॉवर कारपोरेशन सबसे खराब कार्यालय हैं.
Also Read: अलीगढ़ में कुत्तों का आतंक, फिर भी नगर निगम में नहीं रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था
रिपोर्ट- चमन शर्मा