प्रयागराज के फुलपुर स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) में मंगलवार देर रात अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिसकी चपेट में आने से दो अफसरों समेत 14 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को पास के अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, तबियत ज्यादा बिगड़ने से दो अफसरों की मौत हो गई. वहीं, करीब 15 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
फूलपुर में इफको प्लांट में गैस रिसाव के कारण इफको के 15 कर्मचारी की हालत बिगड़ी। सभी 15 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती हैं: प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी https://t.co/pEvLFWewFS pic.twitter.com/NaV4hZHb8l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020
बताया जा रहा है कि इफको के एक यूनिय में मंगलवार रात करीब 11 बजे अमोनिया गैस के पाइप से अचानक अमोनिया गैस निकलने लगा. जिससे यूनिट में भगदड़ मच गई. इस दौरान, करीब 15 कर्मचारी अमोनिया गैस की चपेट में आ गये. वहीं, चपेट में आये कई लोग बेहोश भी हो गए.
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पगुंच गई. कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अमोनिया गैस की चपेट में आये लोगों को फैक्ट्री से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, फूलपुर के इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) प्लांट यूनिट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
गौरतलब है कि अमोनिया गैस की सीधे चपेट में आने के कारण असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभयनंदन कुमार की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, 15 अन्य लोगों का अब भी इलाज चल रहा है.
Also Read: शहद के नाम पर शुगर सीरप का सेवन, कहीं आप भी मिलावटी शहद तो नहीं खा रहे हैं…
वहीं, इफको के पीआरओ ऑफिसर ने बताया कि, प्लांट में एक रॉड टूट गई जिसमें अमोनिया गैस था. अमोनिया गैस लीक होने की वजह से प्लांट में मौजूद कर्मचारी प्रभावित हुए. उन सबको तुरंत टाउनसिप के अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन 8 की गंभीर हालत होने के कारण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया.
सीएम योगी ने जताया दुख : इधर, प्रयागराज में फूलपुर में गैस रिसाव से हुई दुर्घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हादसे के कारण मन बेहद दुखी है. हादसे में मारे गये लोगों के लिए उन्होंने संवेदनाएं जताई हैं.
प्रयागराज में फूलपुर स्थित एक प्लांट में गैस रिसाव से हुई दुर्घटना से मन बेहद दुखी है। स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है।सभी घायलों का समुचित इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं:UP CM https://t.co/pEvLFWewFS pic.twitter.com/p18z5iQ9sc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020
Posted by: Pritish sahay