25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AMU Convocation 2020: 56 साल बाद AMU में किसी प्रधानमंत्री का भाषण, पीएम मोदी बोले- जो देश का है वह हर देशवासी का

Aligarh Muslim University Convocation 2020, PM Modi LIVE Update : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी एएमयू आज शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है. इसी सिलसिले में आज प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को ऑनलाइन संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर आत्मनिर्भर भारत बनाना है. उन्होंने कहा कि हमें आपसी भेदभाव भूलकर देश को आगे ले जाना है. जो देश का है, वह हर देशवासी का भी है. इस कार्यक्रम का महत्व इसलिए भी ज्यादा था क्योंकि एएमयू के इतिहास में 56 साल बाद देश का प्रधानमंत्री छात्रों को संबोधित कर रहे थे.

लाइव अपडेट

सियासत और सोसाइटी को अलग-अलग करना होगा

मोदी ने कहा कि जब आप सभी युवा साथी इस सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो ऐसी कोई मंजिल नहीं, जो हम हासिल न कर सकें. हमें समझना होगा कि सियासत सोसाइटी का अहम हिस्सा है. लेकिन सोसाइटी में सियासत के अलावा भी दूसरे मसले हैं. सियासत और सत्ता की सोच से बहुत बड़ा, बहुत व्यापक किसी देश का समाज होता है.

मतभेदों पर समय जाया करने का अभी वक्त नहीं

मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी में मतभेदों के नाम पर बहुत समय पहले ही जाया हो चुका है. अब समय नहीं गंवाना है. सभी को एक लक्ष्य के साथ मिलकर नया भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाना है. समाज में वैचारिक मतभेद होते हैं, लेकिन जब बात राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति की हो, तो हर मतभेद किनारे रख देने चाहिए.

आत्मनिर्भर भारत बनाने में सबका सहयोग जरूरी है

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस सदी को भारत की बताया जा रहा है, उस लक्ष्य की तरफ भारत कैसे आगे बढ़ता है, इसे लेकर सब उत्सुक हैं. इसलिए हम सबका एकनिष्ठ लक्ष्य ये होना चाहिए कि भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं.

उच्च शिक्षा में सरकार लगातार कर रही काम

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार उच्च शिक्षा और नंबर ऑफ इनरॉलमेंट बढ़ाने और सीटों को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. साल 2014 में हमार देश में 16 आईआईटी संस्थान थे. आज 23 आईआईटी हैं. 2014 में हमारे देश में 9 आईआईआईटी थे, आज देश में 25 आईआईआईटी हैं. साल 2014 में हमारे देश में 13 आईआईएम थे. आज देश में 20 आईआईएम हैं. मेडिकल एजुकेशन को लेकर भी बहुत काम किया गया है. 6 साल पहले तक देश में सिर्फ 7 एम्स थे. आज देश में 22 एम्स हैं.

बिना किसी भेदभाव के सभी को पहुंचा रहे हैं लाभ : मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में जो योजनाएं बना रहा हैं वो बिना किसी मत, मजहब के भेद के हर वर्ग तक पहुंच रही हैं. बिना किसी भेदभाव, 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुले. बिना किसी भेदभाव, 2 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर दिये गये. बिना किसी भेदभाव 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को गैस मिला.

एएमयू पर दोहरी जिम्मेदारी, देश की ताकत को कम नहीं होने देना है

नरेंद्र मोदी ने कहा कि एएमयू देश की ताकत है, हमें इस शक्ति को ना भूलना है, ना इसे कमजोर होने देना है. AMU के कैंपस में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना के लिए काम करना है. अभी लगभग 1000 विदेशी छात्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. इसलिए हमारे जिम्मेदारी है कि जो हमारे देश में अच्छा है, उसकी यादें लेकर ये छात्र यहां से जाएं. इसलिए आपके संस्थान पर दोहरी जिम्मेदारी है. अपना सम्मान बढ़ाने की और अपनी जिम्मेदारे बखूबी निभाने की.

जो देश का है, वह हर देशवासी का है : मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ है. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का एक ही मंत्र है कि जो देश का है वो हर देशवासी का है और इसका लाभ हर देशवासी को मिलना ही चाहिए, हमारी सरकार इसी भावना के साथ काम कर रही है.

मुस्लिम बेटियों का ड्रापआउट पहले 70 फीसदी था, अब 30 फीसदी हो गया है

एक समय था कि मुस्लिम बेटियों का स्कूलों से ड्रॉपआउट रेट 70 फीसदी से ज्यादा था. लेकिन हमारी सरकार ने स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में ऐसी बदलाव की कि यह ड्रॉपआउट अब 30 फीसदी पर आ गया है. इसे शून्य करना हमारी प्राथमिकता है. मुस्लिम बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर सरकार का पूरा ध्यान है.

दूसरे देशों के साथ संबंध मजबूत करने में अहम योगदान

नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 100 वर्षों में AMU ने दुनिया के कई देशों से भारत के संबंधों को सशक्त करने का भी काम किया है. उर्दू, अरबी और फारसी भाषा पर यहां जो रिसर्च होती है, इस्लामिक साहित्य पर जो रिसर्च होती है, वो समूचे इस्लामिक वर्ल्ड के साथ भारत के सांस्कृतिक रिश्तों को नयी ऊर्जा देती है.

कोरोना से लड़ने में एएमयू ने निभाया बड़ा रोल

पीएम मोदी ने कहा कि अभी कोरोनावायरस के इस संकट के दौरान भी AMU ने जिस तरह समाज की मदद की, वो अभूतपूर्व है. यहां हजारों लोगों का मुफ्त टेस्ट करवाना, आइसोलेशन वार्ड बनाना, प्लाज्मा बैंक बनाना और पीएम केयर फंड में बड़ी राशि का योगदान देना, समाज के प्रति आपके दायित्वों को पूरा करने की गंभीरता को दिखाता है.

एएमयू में कुरान है तो गीता और रामायण भी है

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस से लड़ाई में भी एएमयू ने काफी सराहनीय काम किये. यहां कितनों के टेस्ट कराये गये. 100 साल में एएमयू ने देश का मान बढ़ाया है. यहां की लाइब्रेरी में कुरान है तो रामायण और गीता भी है. यही इसकी ताकत है. इसे बचाए रखना है.

पीएम मोदी ने एएमयू के 100 साल पूरे होने पर पोस्टल स्टांप जारी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. मोदी ने एएमयू को देश का धरोहर बताया. एएमयू के 100 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने पोस्टल स्टांप जारी किया. उन्होंने कहा कि इन सौ वर्षों में यहां के कई छात्रों और शिक्षकों ने देश की सेवा की.

यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र कर रहे है विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर विश्वविद्यालय में विवाद भी शुरू हो गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र और शिक्षक पीएम मोदी के भाषण का विरोध कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का भाषण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. लेकिन, किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के चलते विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

1964 में तत्कालीन PM लाल बहादुर शास्त्री एएमयू गए थे

इससे पहले 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एएमयू गए थे और दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था. पीएम मोदी के आज के संबोधन को देखते हुए न सिर्फ यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं बल्कि अलीगढ़ में भी चौकसी बरती जा रही है. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पीएम मोदी संबोधन के बाद एक डाक टिकट भी जारी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें