Lucknow News: UPTET की परीक्षा का प्रश्नपत्र को लीक करने के मामले में मंगलवार को जांच टीम के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ आई है. बागपत के बड़ौत से राहुल चौधरी नाम के एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में अब तक 29 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का एग्जाम पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया. मगर अब इस पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है. यूपी एसटीएफ ने इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पेपर लीक का ये नेटवर्क लखनऊ, मेरठ, बनारस गोरखपुर तक फैला हुआ है.
इसी क्रम में मंगलवार को यूपी एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता हाथ आई है. गिरफ्तार किए गए अन्य साजिशकर्ताओं से पूछताछ के आधार पर बागपत के बड़ौत में रह रहे एक और साजिशकर्ता को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही अपना विजन क्लीयर कर दिया है. एक कार्यक्रम में मंच पर मौजूद सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि पेपर लीक करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वे इस मामले में दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी सम्पत्ति को जब्त करने का ऐलान कर चुके हैं. अब तक इस मामले में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 30 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.