Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस से बचने के लिए सभी पेंतरे अपना लिए हैं. ताजा मामले में सोलंकी पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करके हवाई यात्रा करने का आरोप लगा है. फर्जी कागजातों के जरिए आरोपी सोलंकी और उसका भाई रिजवान लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं. पुलिस जांच में सोलंकी ब्रदर्स के काले कारनामे में 4 करीबियों के शामिल होने की बात सामने आई. फिलहाल, पुलिस ने एक और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी स्थित एक प्लॉट पर कब्जा और आगजनी के मामले में सपा विधायक इरफान और रिजवान सोलंकी 7 नवंबर से फरार हैं. पुलिस ने सोलंकी ब्रदर्स की गिरफ्तारी के लिए कई टीम लगा रखी हैं, लेकिन खाकी को उनके ठिकानों की पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है. हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस की जमकर फजीहत हुई. हालांकि जांच में सामने आया है कि पुलिस को गच्चा देने के लिए सोलंकी ब्रदर्स ने फर्जी नाम व आधार कार्ड का सहारा लिया.
इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी ने अपना नाम बदलकर कई शहरों के लिए हवाई यात्रा की. इसके साथ ही बेखौफ होकर लग्जरी होटलों में फरारी भी काटी. पुलिस अब तक आरोपियों के पुख्ता ठिकानों की जानकारी नहीं लगा सकी है. वहीं जांच में सपा विधायक के फर्जी कागजात का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए. इतना ही नहीं काले कारनामे में विधायक के आधा दर्जन करीबियों के नाम भी सामने आए हैं. जिनको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. पुलिस ने धारा-82 के तहत कार्रवाई की है.
कोर्ट से फाइनल आदेश के बाद कुर्की की भी तैयारी में पुलिस लगी हुई है. सपा विधायक के काले कारनामे की जानकारी होते ही पुलिस ने सोलंकी ब्रदर्स के खिलाफ ग्वालटोली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमे में आरोप लगा है कि इरफान सोलंकी ने फर्जी नाम व पते पर बने आधार कार्ड के जरिए अनेक शहरों की यात्रा हवाई सफर से किया. साथ ही लग्जरी होटलों में फ़रारी काटी. फिलहाल, पुलिस हर मामले के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल में जुटी है.
Also Read: Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई तेज, लगाई गई क्राइम ब्रांच की टीम
वहीं, मंगलवार की देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मास्क लगाए विधायक इरफान सोलंकी के देखने का दावा किया गया है हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है यह फुटेज दिल्ली व मुंबई एयरपोर्ट के बताए जा रहे हैं.
वहीं पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अशरफ अली बनकर हवाई यात्रा की और वह होटलों में रुका, जिसकी पुष्टि फ्लाइट के सीट नंबर से हुई है. पुलिस विधायक व उसके भाई की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है. वहीं फर्जी कागजात के जरिए एयरपोर्ट अथॉरिटी व प्रशासन को धोखा देने पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर