Bareilly News: बरेली में काम के बदले रिश्वत लेते लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लेखपाल के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. आरोपी लेखपाल सदर तहसील के कुमरा गांव में तैनात है.
दरअसल, शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के न्यूडी रानी गांव निवासी हरीश कुमार राठौर रिलायंस कंपनी में ठेकेदारी का काम करते हैं. उन्होंने हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. यह आवेदन हलके के लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार के पास रिपोर्ट लगवाने के लिए आ गया. वह हरीश के पास आए, और पूछताछ कर लौट गए. उन्होंने हैसियत प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट नहीं लगाई.
हरीश ने लेखपाल से संपर्क किया. इसके बाद लेखपाल ने 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की. हरीश ने बातचीत कर 6 हजार में तय कर लिया. इसके बाद हरीश ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी. एंटी करप्शन टीम ने नोटों के नंबर लिख लिए. इसके बाद भूता थाना क्षेत्र के भंडारिया गांव निवासी लेखपाल पुरसोत्तम गंगवार ने पीलीभीत बाईपास पर स्थित बंजरंग ढाबे पर ठेकेदार को बुलाया.
ढाबे पर 6 हजार की रिश्वत लेते हुए टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी लेखपाल से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी में है. शहर का बजरंग ढाबा काफी चर्चित है. यहां अधिकतर गलत कार्य करने वालों के बैठने की बात सामने आती है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, (बरेली)