AKTU News: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह खबर काफी मुफीद है. एकेटीयू ने 25 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क जमा करने का समय दिया है. इसके लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है.
सत्र 2021-22 की विषम सेमेस्टर (स्नातक एवं परास्नातक) के रेगुलर एवं कैरी ओवर की ऑफलाइन परीक्षा कराए जाने हेतु रिवाइज्ड एवं फाइनल परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में।@Vineetkansal2 @Aktucoe pic.twitter.com/D7c0DmRyMV
— AKTU (@AKTU_Lucknow) December 18, 2021
एकेटीयू की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, विषम सेमेस्टर 2021-22 की स्नसतक एवं परास्नातक परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त पाठ्यक्रम, रेगुलर एवं कैरीओवर वाले जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भर दिया है मगर फीस नहीं जमा कर सके हैं तो वे 25 दिसंबर तक फीस जमा कर सकते हैं.
संस्थान की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा शुल्क ईआरपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही जमा करवा सकेंगे. इसके लिए 25 दिसंबर की रात 12 बजे तक का समयावधि निर्धारित की गई है. वहीं, परीक्षा फार्म भरे जाने की तिथि पहले की ही तरह यथावत रखी गई है.
इसी क्रम एकेटीयू की ओर से यह आदेश भी जारी किया गया है कि स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरी ओवर की ऑफलाइन परीक्षा कराने के लिए टेनटेटिव परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था. उसके बाद स्टूडेंट्स के अनुरोध पर रिवाइज्ड एवं फाइनल परीक्षा कार्यक्रम को ब्रांच वाइज तथा शिफ्ट वाइज संलग्न कर जारी किया जा रहा है.
Also Read: AKTU News: कोरोना की तीसरी लहर का खौफ, एकेटीयू के छात्रसंघ ने ऑफलाइन एग्जाम देने से किया इनकार