23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rampur By Election Result: आसिम राजा बोले- रिजल्ट खाकी वर्दी को मुबारक, 70 हजार की बढ़त को किया 7 हजार

आसिम राजा ने कहा कि 5 दिसंबर को रामपुर में चुनाव हुआ था. लेकिन हमने पहले भी कहा है कि रामपुर में इलेक्शन हुआ ही नहीं. रामपुर में शहर के अंदर 252 बू​थों पर योजना बनाकर रामपुर पुलिस ने लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. इन बूथों को लूट लिया गया. इनमें मात्र 20 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Lucknow: रामपुर विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पुलिस पर जमकर तंज कसा. उन्होंने सपा के वर्चस्व वाले शहर के 252 बूथों को लूटकर लोगों को वोट नहीं डालने के आरोप लगाए.

252 बूथों पर बेहद कम हुआ मतदान

आसिम राजा ने कहा कि 5 दिसंबर को रामपुर में चुनाव हुआ था. लेकिन हमने पहले भी कहा है कि रामपुर में इलेक्शन हुआ ही नहीं. रामपुर में शहर के अंदर 252 बू​थों पर योजना बनाकर रामपुर पुलिस ने लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. इन बूथों को लूट लिया गया. इनमें मात्र 20 प्रतिशत वोटिंग हुई. यहां सवा दो लाख मतदाताओं को वोट से वंचित किया गया. इनमें मात्र 45 हजार वोट पोल हुआ है.

शहर के बाहर 80 प्रतिशत तक करायी वोटिंग

आसिम राजा ने कहा कि इसमें भी बहुत से बूथों पर पुलिस ने स्वयं ही वोट किया. वहीं शहर के बाहर के देहात के बूथों पर 80 प्रतिशत तक मतदान हुआ. इन बूथों को कैप्चर कर यहां इतना भारी मतदान कराया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में जहां समाजवादी पार्टी के जो वोटर थे, उन्हे बाहर नहीं निकलने दिया गया. ऐसे में यहां का रिजल्ट खाकी वर्दी को मुबारक हो. खाकी वर्दी में छिपे हुए शहरियों के बुनियादी हकों पर डाका डालने वाले को मुबारक हो. शहर के लोगों के वोट का राइट हाथ में डंडा और रिवाल्वर डालकर लूटने वालों को मुबारक हो.

भाजपा अपने दम पर नहीं जीत सकती चुनाव

आसिम राजा ने कहा कि रामपुर में भाजपा से मुकाबला था ही नहीं. आजादी के बाद से आज तक भाजपा यहां विधानसभा का चुनाव नहीं जीत सकी है. समीकरण ऐसे हैं कि वह जीत भी नहीं सकती है. गलत तरीके से जीत हासिल करने के लिए खाकी वर्दी ने रामपुर में खेल खेला. लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया गया. गली-गली आतंक मचाया गया. हमारे मतदाताओं के आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई. पुलिस लगाकर उन्हें रोका गया, जो लोग किसी तरह पहुंचे, उनकी पर्चियां फाड़ दी गई.

Also Read: Mainpuri By Election Result: डिंपल यादव के नाम नया रिकार्ड, बनीं पहली महिला सांसद, जानें सीट का इतिहास..
पुलिस की बर्बरता का सबूत अस्पताल में

आसिम राजा ने कहा कि पुलिस ने जिस तरह लोगों को बेदर्दी से मारा, वह सबके सामने है. कई बुजुर्ग जख्मी होकर आज भी जिला अस्पताल में दाखिल हैं. उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों के 20 राउंड की गिनती में जिनमें हमें पांच छह जार मतों की बढ़त मिली, वहां ये संख्या 70 हजार तक होती थी. उन्होंने कहा कि फरवरी के चुनाव आंकड़ों से इसे देख जा सकता है. 70 हजार की बढ़त 7 हजार पर लाने का काम रामपुर की खाकी वर्दी ने किया है. इन सब को शर्म आनी चाहिए. इन्होंने अपने डंडे की वजह से लोगों के वोट का अधिकार छीन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें