Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में नैनीताल रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. इसके साथ ही ट्रेन से गिरकर युवक की जान चली गई. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव निवासी मुरारी लाल (40 वर्ष) ऑटो ड्राइवर है. वह रात लगभग 2 बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पुल से गुजर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना में मुरारी लाल की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुरारीलाल सवारियों को छोड़कर अपने घर वापस लौट रहा था, लेकिन भोजीपुरा पुल पर उसके टैंपू को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे मुरारीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची. मुरारी लाल की मौत हो गई. मृतक के पास मिले मोबाइल फोन और प्रपत्रों के आधार पर परिजनों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अंधरपुरा निवासी हृदेश (20 वर्ष) की कैंट थाना क्षेत्र में चनहेटी रेलवे फाटक के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के पिता ने बताया कि हृदेश सुबह बाइक लेकर घर से निकला था. उसे बरेली आना था. उसने रास्ते में कहीं बाइक खड़ी कर बरेली आने के लिए ट्रेन पर सवार हो गया लेकिन ट्रेन के बरेली जंक्शन पहुंचने से पहले ही चनहेटी फाटक के पास ट्रेन से गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद