17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya News: एयरपोर्ट अथॉरिटी को लीज पर दी जाएगी अयोध्या एयरपोर्ट की जमीन, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

अयोध्या में आज यानी 7 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ के मौजूदगी में एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी जाएगी अयोध्या एयरपोर्ट की जमीन.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार का आगमन होते ही पिछले कई कार्यों को फिर से नई रफ्तार मिल गई है. इस बीच अब सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोध्या स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एटरपोर्ट की जमीन का हस्तांतरण होगा. अयोध्या में एयरपोर्ट की जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपी जाएगी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी को लीज पर दी जाएगी जमीन

रिपोर्ट्स के अनुसार, नागरिक उड्डय विभाग द्वारा यह जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज पर दी जाएगी. बता दें कि श्री राम एयरपोर्ट आयोध्य के लिए राज्य सरकार ने 317.855 एकड़ भूमि खरीदी है. अब इस जमीन का नागरिक उड्डयन विभाग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच लीज एग्रीमेंट किया जाएगा. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूग रहेंगे.

525 करोड़ की लागत में तैयार होगा एयरपोर्ट

अयोध्या में 525 करोड़ की लागत में तैयार हो रहे एयरपोर्ट का काम इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो रहे इस एयरपोर्ट पर पहले चरण में A321 और दूसरे चरण में कोड-E B777.300 श्रेणी के विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपी जाएगी जमीन

हालांकि, अयोध्या स्थित श्रीराम इंटरनेशनल एटरपोर्ट को अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा नहीं मिला है, लेकिन राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत तैयारी करवा रही है, ताकि उड़ानें शुरू होने से पहले ही एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्राप्त हो सके. यही कारण है कि जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें