बदायूं में मंदिर में पूजा करने गयी एक आंगनबाड़ी सहायिका के साथ हैवानों ने निर्भया जैसी हैवानियत की है. महिला के साथ गैंगरेप की गयी और बाद में उसकी हत्या कर दी गयी. अब इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और क्षेत्रीय अपर पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि आरोपियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दे दिया है. इसके अलावा उन्होंने बताया, मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी.
योगी ने ट्वीट किया और लिखा, जनपद बदायूं की घटना अत्यंत निंदनीय है. अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे लिखा, बरेली जोन के एडीजी को घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा UP-STF को विवेचना में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया है. इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
इधर महिला के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरप्तार कर लिया गया है. इधर विपक्षी दलों ने इस घटना को ‘निर्भया कांड’ से जोड़ते हुए प्रदेश सरकार को घेरा है.
आरोपी महंत फरार
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि गत रविवार को मंदिर गयी 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन ने मंदिर के महंत सत्य नारायण और उसके दो साथियों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है. इस आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से वेद राम और जसपाल को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी महंत फरार है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
वारदात की शिकार हुई महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां पिछले रविवार की शाम गांव के ही मंदिर में पूजा करने गई थी. रात करीब 11 बजे मंदिर का महंत दो अन्य लोगों के साथ उसके घर आया और उसकी मां का शव रख दिया. लड़के के मुताबिक घर के लोग महंत सत्य नारायण और उसके साथ आए लोगों से कुछ पूछ पाते, उससे पहले ही वे यह कहकर चले गए कि मन्दिर से घर लौटते समय महिला रास्ते में स्थित एक सूखे कुएं में गिर गई थी. उसकी चीख-पुकार सुनकर उन्होंने उसे कुएं से बाहर निकाला और उसे घर लेकर आए हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra