Varanasi News: मंगलवार की देर रात बीएचयू (BHU) में छात्रों के दो गुट आमने सामने आ गए और जम कर मारपीट हुई. छात्रों के दोनों गुट में जमकर पत्थर बाजी हुई और लाठी रॉड चले. मौके पर तैनात बीएचयू गार्ड जब मारपीट रोकने में कामयाब नहीं हुए तो अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने छात्रों को खदेड़कर हॉस्टल के अंदर कर दिया.
दरअसल, वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार की देर रात छात्रों में जमकर मारपीट हुई. छात्रों के दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया. सूचना पर वाराणसी के कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बवाल करने वाले छात्रों को हॉस्टल के अंदर किया. इस दौरान नरिया मार्ग पर ईट पत्थर बिखरे हुए दिखाई दिए.
बीएचयू एमए प्रथम वर्ष के छात्र अभिजीत सिंह ने चीफ प्रॉक्टर ऑफिस और लंका थाने पर लिखित तहरीर दी और आरोप लगाया की ये छात्र उसको मारने हॉस्टल पर आए थे. उसकी जान को खतरा है. इतनी संख्या में मारने आए लड़कों को देख कर वो छिप गया था. अभिजीत सिंह ने अपनी जान बचाने के गुहार लगाई है और हमला करने वालों पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बीएचयू कैम्पस का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. फिलहाल, कैम्पस में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
Also Read: Varanasi News: काशी में शूटिंग के दौरान विवादों में फंसे मशहूर गायक सुखविंदर सिंह, जानें पूरा मामला
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लंका थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय ने बताया कि छात्रों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. छात्रों द्वारा तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. बवाल करने वाले छात्रों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बीएचयू में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस के जवान लगातार भ्रमण कर रहे हैं.
रिपोर्ट- विपिन सिंह