Bareilly News: उत्तर रेलवे (एनआर) ने कोहरे के चलते आज से दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक बरेली से मेरठ और लखनऊ के बीच संचालित ट्रेन संख्या 22454/22453 राज्यरानी एक्सप्रेस को रद्द होनी थी. लेकिन शनिवार सुबह से फिर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है. अब यह ट्रेन तीन माह को कैंसिल नहीं होगी. ट्रेन के कैंसिल होने की घोषणा के बाद तीन माह को रिजर्वेशन बंद हो गए थे.
ट्रेन संख्या 22454/22453 राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन होता है. इसमें 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस प्रतिदिन मेरठ सिटी जंक्शन से सुबह 6.40 बजे चलकर हापुड़ जंक्शन पर 7.15 बजे पहुंचती है. इसके बाद अमरोहा 8.36, मुरादाबाद जंक्शन 9.25 बजे, रामपुर जंक्शन 10.01 बजे, बरेली जंक्शन 11.03 बजे, शाहजहांपुर दोपहर 12.18 बजे, हरदोई . 01.12, बालामऊ जंक्शन 01.41 बजे, और एनईआर के लखनऊ जंक्शन पर 3.05 बजे पहुंचती है.
इसी तरह से ट्रेन संख्या 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस लखनऊ के एनईआर जंक्शन से शाम 02.25 बजे चलकर बालामऊ जंक्शन पर 3.32 बजे, हरदोई शाम 4.01 बजे, शाहजहांपुर स्टेशन पर 05.05 बजे, बरेली 6.10 बजे, रामपुर 7.04 बजे, मुरादाबाद 7.54 बजे, अमरोहा 8.34 बजे, हापुड़ 9.43 बजे और मेरठ सिटी जंक्शन पर रात 10.30 बजे लौटती है.
यह ट्रेन आज से 28 फरवरी 2023 तक कोहरे को लेकर रद्द होनी थी. लेकिन अब इसका संचालन पूर्व की तरह निर्धारित समय पर होगा. राज्यरानी एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर,मेरठ, हरदोई, बालामऊ और हापुड़ स्टेशनों से यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मेरठ के सांसद ने रेल मंत्री के समक्ष दोबारा संचालन का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद ट्रेन का दोबारा संचालन किया गया है. फिलहाल बाकी कैंसिल ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली