19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली स्मार्ट सिटी की सड़कें पानी में डूबी, घरों में घुसा बारिश का पानी, गड्ढों ने राहगीरों को किया घायल

नगर निगम की हेल्पलाइन और अफसरों से लगातार लोग फोन कर शिकायतें कर रहे हैं. मगर, किसी की शिकायत की सुनवाई नहीं हो रही है.जिसके चलते लोग घरों से पानी निकालने में जुटे हैं. मगर, पानी नहीं निकल पा रहा है. कई इलाकों की बिजली आपूर्ति भी ठप है.

Bareilly News: स्मार्ट सिटी बरेली पानी से लबालब हो चुकी है.पिछले 4 दिनों से लगातार बरेली में बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के मढ़ीनाथ, सुभाष नगर हजियापुर, संजयनगर, दुर्गानगर, स्वाले नगर, रजा कालोनी, आनंद विहार, डीडीपुरम आदि इलाके की सड़कें पानी में डूब गई हैं. बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है. इससे लोग काफी परेशान हैं.

स्मार्ट सिटी की सड़कें टूटीं

नगर निगम की हेल्पलाइन और अफसरों से लगातार लोग फोन कर शिकायतें कर रहे हैं. मगर, किसी की शिकायत की सुनवाई नहीं हो रही है.जिसके चलते लोग घरों से पानी निकालने में जुटे हैं. मगर, पानी नहीं निकल पा रहा है. कई इलाकों की बिजली आपूर्ति भी ठप है. इससे लोग काफी परेशान होने लगे हैं. हालांकि, डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बारिश से पहले ही नगर निगम समेत सभी विभागों को अलर्ट कर दिया था. मगर इसके बाद भी कहीं कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है. स्मार्ट सिटी की सड़कें टूटी हुई हैं. इन सड़कों के गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं. शहर के सिटी स्टेशन से गुजरने वाले मुख्य मार्ग के गड्ढों में गिरकर रामसेवक, जलीस अहमद आदि घायल हो गए.इसके साथ ही अन्य सड़क के गड्ढों में भी गिरकर लोग घायल हो रहे हैं.

बिजली ट्रांसफार्मर भी पानी में डूबने लगे

बारिश के चलते बिजली के ट्रांसफार्मर भी पानी में डूबने लगे हैं. इस कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है. मगर, इससे लोग काफी परेशान हैं. लोगों के घरों में पानी भी नहीं है. पानी की निकासी को कोई व्यवस्था नहीं है. जलभराव के कारण रास्ते बंद हो गए हैं.इसको लेकर लोग नगर निगम के साथ ही पार्षद और विधायकों से शिकायत कर रहे हैं. मगर, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पार्षद और विधायक मेयर को समस्या बताने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन लोगों की समस्या का हल नही हो रहा है.

Also Read: बरेली में 11 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, अध‍िकारी नहीं उठा रहे फोन, बारिश के कारण घरों में कैद लोग परेशान

र‍िपोर्ट : मुहम्‍मद साज‍िद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें