16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly Traffic News: बरेली के चौबारी मेले में 4 से 9 नवंबर तक रूट डायवर्जन, जाने कहां से गुजरेंगे वाहन?

रामपुर रोड की तरफ से आने वाले दुपहिया, तिपहिया, डनलप आदि वाहन के श्रद्धालु मिनी बाईपास से सत्यप्रकाश पार्क, सिटी स्टेशन एवं चौपला ओवरब्रिज से महर्षपुर फाटक से मेलास्थल तक जाएंगे. नैनीताल एवं पीलीभीत की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के बाहन सैटेलाइट होकर खुर्रम गौतिया और लाल फाटक से मेला स्थल तक जाएंगे.

Bareilly Traffic News: उत्तर प्रदेश के बरेली की रामगंगा नदी के घाट पर 5 नवंबर से चौबारी मेले (गंगा स्नान) का आयोजन होगा. चौबारी मेले में हर वर्ष की तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने 4 से 9 नवंबर तक रूट डायवर्जन किया है.वाहनों को दूसरे रूट से गुजारा जाएगा.मगर, बदायूं रूट पर वाहनों के आवागमन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.

लाल फाटक होकर मेला स्थल तक पहुंचेंगे

पुलिस अधीक्षक यातायात (एसपी ट्रैफिक) राम मोहन सिंह ने गुरुवार शाम रूट डायवर्जन जारी किया है. इसके मुताबिक टीपी नगर से आने वाले दोपहिया, तिपहिया, डनलप आदि वाहनों के श्रद्धालु सैटेलाइट, खुर्रम गोटिया से लाल फाटक होकर मेला स्थल तक पहुंचेंगे. रामपुर रोड की तरफ से आने वाले दुपहिया, तिपहिया, डनलप आदि वाहन के श्रद्धालु मिनी बाईपास से सत्यप्रकाश पार्क, सिटी स्टेशन एवं चौपला ओवरब्रिज से महर्षपुर फाटक से मेला स्थल तक जाएंगे. नैनीताल एवं पीलीभीत की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के बाहन सैटेलाइट होकर खुर्रम गौतिया और लाल फाटक से मेला स्थल तक जाएंगे. रामपुर रोड तथा शहर से डनलप गाड़ी का यातायात किला क्रासिंग से चौकी चौराहा से बड़ा डाकखाना वाले रोड से लाल फाटक होकर मेला स्थल तक पहुंचेंगे.

इन वाहनों पर पाबंदी…

बदायूं की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की रामगंगा ओवरब्रिज के बदायूं रोड पर स्थित पार्किंग की जाएगी.यह वाहन बदायूं की साइड में ही रहेंगे. रामगंगा पुल को पार नहीं करेंगे.भारी वाहनों को बदायूं से ही डायवर्जन किया जाएगा. यदि कोई वाहन आ भी जाता है, तो उसे भमौरा में रोककर शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.बदायूं की तरफ से बरेली की तरफ कोई भी बाहर नहीं आएगा. इसके साथ ही बरेली से बदायूं की ओर जाने पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन निजी, रोडवेज बस, ट्रक आदि मालवाहन, आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी बबराला से नरौरा, बुलंदशहर होते हुए जाएंगे. सिरौली बस अड्डा पर आने जाने के लिए प्राइवेट बस पूर्णतया प्रतिबंध की गई हैं. इन बसों को रामगंगा के पुल के पास बदायूं की ओर वापस कर दिया जाएगा. इसी प्रकार मैक्स, मैजिक और ऑटो पर भी पाबंदी की गई है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें