23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhadohi Chunav 2022: भदोही की तीन सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम पांच बजे तक 54.31 फीसदी मतदान

Bhadohi Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में आज भदोही की तीन विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. 2017 में यहां की दो सीटें बीजेपी ने जीती थी.

भदोही में मतदान खत्म

भदोही की तीन सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है. शाम पांच तक 54.31 फीसदी मतदान हुआ है. अब प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 10 मार्च को होगा.

भदोही में शाम पांच बजे तक 54.31 फीसदी मतदान

भदोही की तीन सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक 54.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें औराई में 56.80, भदोही में 53.33 और ज्ञानपुर में 52.35 फीसदी मतदान हुआ है.

भदोही में दोपहर तीन बजे तक 47.49 फीसदी मतदान

भदोही की तीन सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक 47.49 फीसदी वोटिंग हुई है. औराई में 48.59, भदोही में 47.51 और ज्ञानपुर में 46 39 फीसदी मतदान हुआ है.

भदोही में दोपहर एक बजे तक 35.59 फीसदी मतदान

भदोही की तीन सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर एक बजे तक यहां 35.59 प्रतिशत मतदान हुआ. औराई में 36.09, भदोही में 36.08 और ज्ञानपुर में 34.59 फीसदी मतदान हुआ.

Bhadohi Chunav 2022: भदोही में सुबह 11 बजे तक 22.24 फीसदी मतदान

भदोही की तीन सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 22.24 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले, 9 बजे तक 7.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है. औराई में 21.75, भदोही में 22.67 और ज्ञानपुर में 22.29 फीसदी मतदान हुआ है.

Bhadohi Chunav 2022: भदोही में सुबह 9 बजे तक 7.43 प्रतिशत मतदान 

भदोही की तीन सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 7.43 फीसदी मतदान हुआ था.

Bhadohi Chunav 2022: कुछ बूथों पर अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान

भदोही जिले की 394 औराई विधानसभा के बूथ संख्या 252 पर ईवीएम खराब हो गई है. वहीं, भदोही विधानसभा 393 के बूथ संख्या 117,118,119 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है. समाजवादी पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.

Bhadohi Chunav 2022: भदोही में मतदान शुरू

भदोही की तीन सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है.

Bhadohi Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण का मतदान आज है. इस चरण में भदोही की भी तीन विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, जबकि एक सीट से निषाद पार्टी के विजय मिश्रा विधायक हैं.

भदोही में विधानसभा सीट

  • भदोही

  • ज्ञानपुर

  • औराई

Also Read: Varanasi Vidhan Sabha Chunav LIVE: वाराणसी की 8 सीटों पर वोटिंग आज, सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
भदोही विधानसभा सीट

भदोही विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के रवींद्रनाथ त्रिपाठी है. उन्होंने सपा के जाहिद बेग को 1,105 मतों से हराया. 2017 में यहां 57.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रवींद्रनाथ त्रिपाठी, सपा ने जाहिद बेग, बसपा ने हरीशंकर चौहान और कांग्रेस ने वसीम अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. यहां 4,28,912 मतदाता हैं.

Also Read: Bhadohi Vidhan Sabha Chunav 2022: भदोही की दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा, इस बार क्या होगा?
ज्ञानपुर विधानसभा सीट

ज्ञानपुर विधानसभा सीट से इस समय निषाद पार्टी के विजय मिश्र विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बीजेपी के महेंद्र कुमार बिंद को 20,230 मतों से हराया था. यहां 2017 में 56.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर 2002 से विजय मिश्रा लगातार विधायक हैं. इस बार वह प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने विपुल दुबे, सपा ने रामकिशोर बिंद, बसपा ने उपेंद्र सिंह और कांग्रेस ने सुरेश चंद्र मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. यहां कुल 3,90,531 मतदाता हैं.

औराई विधानसभा सीट

औराई (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर विधायक हैं. उन्होंने सपा की मधुबाला को 19,779 मतों से हराया. यहां 2017 में 59.03 प्रतिशत मतदान हुआ था.यहां से बीजेपी ने दीनानाथ भाष्कर, सपा ने अंजनी सरोज, बसपा ने कमलाशंकर भारती और कांग्रेस ने अंजू कनौजिया को प्रत्याशी बनाया है. यहां कुल, 3,77,409 मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें