10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज तिवारी से लेकर निरहुआ तक, अभिनेता से नेता बने भोजपुरी के ये टॉप स्टार्स

Bhojpuri Actors in Politics: बॉलीवुड कलाकारों जैसे भोजपुरी अभिनेता भी राजनीति की चकाचौंध भरी दुनिया से दूरी नहीं बना सके हैं. ऐसे कई भोजपुरी स्टार्स हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा मुकाम कमाने के बाद राजनीति में कूद पड़े.

Bhojpuri Actors in Politics: राजनीति में फिल्‍मी सितारों की बात करें तो इसका इतिहास काफी लंबा है. एम जी आर से लेकर एन टी आर जो फिल्‍मों की दुनिया में काफी बड़े सितारे थे उन्‍होंने फिल्‍मों में काम करने के साथ ही राजनीति का रूख किया और कामयाब भी हुए. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के स्टार भी राजनीति में कमाल कर चुके हैं. इस आर्टिकल के द्वारा हम भोजपुरी सिनेमा के उन अभिनेताओं से रुबरु कराएंगे जिन्होंने फिल्मों में अपनी यात्रा के बाद राजनीति की ओर रुख किया है.

भोजपुरी अभिनेता आज पूरे देश में मशहूर हैं. रवि किशन, मनोज तिवारी, खेसारी लाल, पवन सिंह, दिनेश लाला यादव उर्फ निरहुआ जैसे कलाकारों के नाम घर-घर में जाने जाते हैं. इसकी अच्छी खासी फॉलोइंग है. बॉलीवुड कलाकारों जैसे भोजपुरी अभिनेता भी राजनीति की चकाचौंध भरी दुनिया से दूरी नहीं बना सके हैं. ऐसे कई भोजपुरी स्टार्स हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा मुकाम कमाने के बाद राजनीति में कूद पड़े.

1. मनोज तिवारी

भोजपुरी सिनेमा से राजनीति का सफर तय करने में सबसे पहला नाम गायक और एक्टर मनोज तिवारी का आता है. भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद मनोज तिवारी ने राजनीति की दुनिया मे कदम रखा और भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर लोकसभा में पहुंचे हैं. मनोज तिवारी भाजपा के दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वर्तमान में वह भाजपा के स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Also Read: आजमगढ़ की संसदीय सीट पर डिंपल यादव की जगह सपा ने इस नेता पर जताया भरोसा! रोचक होगा उपचुनाव
2. रवि किशन

भोजपुरी सितारों में सबसे बड़ा नाम रवि किशन का है. उनका पूरा नाम रविंद्र श्याम नारायण शुक्ला है. रवि किशन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं लेकिन आज वो भाजपा के नेता भी हैं. रविकिशन भाजपा के सांसद हैं, वो गोरखपुर से चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं.

3. कुणाल सिंह

कुणाल सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. वो दशकों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. कुणाल सिंह भी राजनीति में अपना हाथ आजमा चुके हैं. वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई.

4. दिनेश लाल यादव

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा व लोकप्रिय नाम है. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने के बाद निरहुआ ने राजनीति के गलियारों में कद रखा और समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की और चुनाव लड़ा. चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा जिसके बाद वह सपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. फिलहाल वह आजमगढ़ में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हैं.

5. विनय बिहारी

विनय बिहारी भोजपुरी इंडस्ट्री में एक जाने-माने संगीतकार हैं. विनय ने भाजपा की टिकट पर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा से चुनाव लड़े और मोदी लहर में जीत कर विधानसभा में पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें