Agra News: यूपी की ताजनगरी कहे जाने वाले आगरा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. देर शाम को ताजनगरी के सुल्तानगंज इलाके में एक युवक को पता पूछने वाले बाइक सवारों ने गोली मार दी. इससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल, पुलिस की जांच-पड़ताल में कुछ पता नहीं लगा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरीपर्वत क्षेत्र के सुल्तानगंज मोहल्ला में गुरुवार रात करीब 9:45 बजे 30 वर्षीय भल्ले पुत्र पप्पू मोहल्ले में खड़े हुए थे. इस दौरान चार-पांच युवक वहां पहुंचे और भल्ले से पता पूछने लगे. उन्हें वह पता नहीं मालूम था. इसके बाद वे लोग उनके साथ झगड़ा करने लगे. भल्ले ने जब इस बात का विरोध किया तो एक युवक ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी. इससे वह गोली भल्ले के पेट में जा लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. घटना के तुरंत बाद बाइकसवार मौके से फरार हो.
Also Read: आगरा के बोदला गोलीकांड में घायल हुए बिल्डर राजीव गुप्ता की इलाज के दौरान मौत, जानें क्या है मामला?
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भल्ले को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि थाना हरी पर्वत क्षेत्र के सुल्तानगंज इलाके में एक युवक को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारी है. युवक बुरी तरह से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है. मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की गई है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Also Read: आगरा में 50 साल पुराने मकान की छत भरभरा कर गिरी, मलबे में एक बुजुर्ग महिला और दो युवतियां दबीं
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत