Aligarh News: दो सदस्य वाली मथुरा-एटा- मैनपुरी स्थानीय एमएलसी सीट एटा पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुनना तय माना जा रहा है. सपा के दोनों और सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पर्चों को खारिज कर दिया गया है.
जिला प्रशासन ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद सपा के प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया. सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनुज कुमार का नामांकन भी खारिज कर दिया.
Also Read: UP MLC Chunav: एटा में नॉमिनेशन पेपर की जांच के लिए पहुंचे सपा उम्मीदवार के कपड़े फाड़े और तोड़ दी गाड़ी
मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए भाजपा, सपा सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए. सपा से प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र जमा किए. भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने नामांकन किया था. अब भाजपा के अलावा अन्य सभी के पर्चे रद्द होने के बाद दो सदस्य पदों वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है. सपा के भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.
वहीं दूसरी ओर मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय एमएलसी के नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया के दौरान 22 मार्च को कलक्ट्रेट में फिर हंगामा हुआ. सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को घेरकर उनके साथ मारपीट की. प्रत्याशी को दौड़ाकर पकड़ा, हाथापाई की और कपड़े फाड़ दिए. इससे पहले पथराव कर उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई.
21 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मथुरा-एटा- मैनपुरी स्थानीय एमएलसी सीट पर सपा के प्रत्याशी उदयवीर सिंह के नामांकन पत्र को एक व्यक्ति द्वारा छीने जाने की बात कही गई थी. वीडियो में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक भाजपा कार्यकर्ता पर नामांकन पत्र छीनने का आरोप लगाया जा रहा था. एक व्यक्ति को पकड़कर उसे पीटते हुए, पुलिस द्वारा उसका बचाव करते हुए वीडियो में दिखाया गया था.
रिपोर्ट- चमन शर्मा