Lucknow News : बुंदेलखंड की विकासगाथा में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक हो गया. चार बहुप्रतीक्षित जल परियोजनाएं पाकर यहां की जनता की सबसे बड़ी समस्या यानी जल की दिक्कत का हल मिल गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश की ईकाई ने इस सम्बंध में एक ट्वीट करके जानकारी भी साझा की है.
Art Artist pic.twitter.com/qyIl2vvmS9
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 19, 2021
ट्वीट कर दो तस्वीरों को साझा किया गया है. पहली फोटो में बांध परियोजना को दिखाया गया है, जिस पर लिखा है ‘आर्ट’. वहीं, दूसरी तस्वीर में लिखा गया है, ‘आर्टिस्ट’. दूसरी तस्वीर में सीएम योगी आदित्यनाथ बांध परियोजना के सामने सेल्फी लेते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके नीचे ट्वीटर प्रेमियों ने बड़ी ही अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसे बुंदेलखंड के विकास में अविस्मरणीय कदम करार दिया है.
बता दें कि इसी क्रम में बुंदेलखंड मिशन पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महोबा में कहा कि पिछली सरकारों ने यहां के लोगों का विकास करने के बजाय सिर्फ अपने परिवारों का ही भला किया. उन्होंने कहा कि अर्जुन सहायक जैसी परियोजनाओं को तत्कालीन सरकार से कई बार चर्चा की गई. मगर उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने कहा कि वे बुंदेलखंड के विकास को लेकर कुछ नहीं करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने यहां की जनता को लूटने वाली सरकार को देखा है. अब वह पहली बार यहां का विकास करने वाली सरकार को देख रही है.