-
यूपी में तेजी से पांव पसार रहा है ब्लैक फंगस बीमारी
-
हर दिन बढ़ रहा है संक्रमितों का आंकड़
-
यूपी सरकार ने इसे घोषित किया महामारी
Black Fungus in UP: कोरोना संक्रमण के साथ-साथ देश में ब्लैक फंगस का मामला भी बढ़ता जा रहा है. हर दिन इस बीमारी के नये-नये केस सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. लखनऊ में भी ब्लैक फंगस के नये नये मामले सामने आ रहे हैं. खबर आ रही है कि लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में 96 मरीज भर्ती है.
तेजी से बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामलेः यूपी में ब्लैक फंगस के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है. अबतक यूपी में 150 से कही ज्यादा मामले आ चुके हैं. इस बीमारी का सबसे ज्यादा प्रकोप लखनऊ, वाराणसी और मेरठ में देखने को मिल रहा है. लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में ब्लैक फंगस के 96 मरीज भर्ती है. वाराणसी में 30 से ज्यादा मरीजों की पुष्ठी हो चुकी है,वहीं मेरठ में भी हर दिन इसके मामले आ रहे हैं.
यूपी में ब्लैक फंगस महामारी घोषितः कोरोना महामारी के दौरान ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने चिंता और बढ़ा दी है. कई राज्यों ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. यूपी में भी योगी सरकार ने बढ़ते ब्लैक फंगस को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया है. इससे पहले गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, असम, ओडिशा, पंजाब और चंडीगढ़ ने इसे महामारी घोषित किया है.
पीएम मोदी ने की सावधान रहने की अपीलः कोरोना के साथ साथ जिस तरह ब्लैक फंगस का खतरा देश में मंडरा रहा है वो और चिंता बढ़ाने वाला है. सबसे बड़ी बात की, धीरे धीरे ब्लैक फंगस के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. यूपी में इसकी कितनी भयावह तत्वीर है इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि, खुद पीएम मोदी ने वाराणसी में स्वास्थकर्मियों से बातचीत कर इससे सावधान रहने की सलाह दी है.
Posted by: Pritish Sahay