20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी, 24 दिसंबर से खुल रहा बोट क्लब

Kanpur News: कानपुर में बोट क्लब को जनता को समर्पित करने के तिथि निर्धारित हो गई हैं. गंगा नदी की लहरों पर रोमांच के लिए बोट क्लब तैयार हो गया है. 24 दिसम्बर को यहां पर गोवा और दिल्ली से मंगवाई गई बोट से जलक्रीड़ा का आनंद उठाया जा सकता है.

Kanpur News: कानपुर के लिए खुशखबरी है. गंगा बैराज स्थित बने बोट क्लब के उद्घाटन मुख्यमंत्री ने 9 दिसम्बर को कर दिया है. बोट क्लब को जनता को समर्पित करने के तिथि निर्धारित हो गई हैं. गंगा नदी की लहरों पर रोमांच के लिए बोट क्लब तैयार हो गया है. 24 दिसम्बर को यहां पर गोवा और दिल्ली से मंगवाई गई बोट से जलक्रीड़ा का आनंद उठाया जा सकता है. नए वर्ष से यहां पर तेज रफ्तार वाली बोट भी शुरू हो जाएगी.

जल्द निर्धारित होगा टिकट शुल्क

गौरतलब है कि बोट क्लब में लगने वाले शुल्क को लेकर मंडलायुक्त के नेतृत्व में संबंधित विभागों की बोट क्लब कमेटी के सदस्यों के साथ मे जल्द बैठक होंगी. बैठक में बोटिंग से घूमने और बोटिंग प्रतियोगिता में लगने वाला शुल्क निर्धारित होगा. घूमने वाली बोट और प्रतियोगिता वाली बोट का शुल्क अलग अलग होगा. अभी तक जो टिकट बोट क्लब में आई है वह जलक्रीडा से जुड़ी हैं. इन बोट का प्रयोग बिना प्रशिक्षित हुए नहीं किया जा सकता हैं. इस बोट के लिए ट्रेनर भी रखे गए है जो नौकायन करने के इच्छुक लोग होंगे उनको वह प्रशिक्षण देगें.

सुरक्षा के होंगे इंतजाम

बताते चलें बोट क्लब के उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी ने किया था. यहां पर सुरक्षा के किए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. इसके अलावा कई ने व्यवस्था भी पर्यटकों के लिए होंगी. वहीं काफी संख्या में जल पुलिस को भी तैनात किया जाएगा. बोट क्लब कानपुर के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके लिए काम तेजी से चल रहा है.

ये होंगे इंतजाम

सुरक्षा के लिए जल पुलिस तैनात होगी. जल प्रतियोगिता के लिए दायरा बढाया जाएगा,वहीं बोटिंग करने के लिए 1 किलोमीटर का दायरा निर्धारित किया गया है. पानी के बीच जाने पर मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत न हो इसलिए वॉकी टॉकी का इस्तेमाल होगा.पूरा क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में होगा.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें