18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Modi सरकार के समर्थन में आयीं मायावती, कर डाली अलग OBC जनगणना की मांग

Mayawati OBC Census: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर राजनीतिक संग्राम छिड़ चुका है. BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देश में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज की अलग से जनगणना कराने की मांग पर केंद्र सरकार अगर कोई सकारात्मक पहल करती है, तो बसपा संसद के अंदर और बाहर उसका समर्थन करेगी.

Mayawati on OBC Census: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर ब्राह्मण वोटों के लिए राजनीतिक संग्राम छिड़ चुका है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने के इरादे से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत की.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayavati) ने शुक्रवार को कहा कि देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज की अलग से जनगणना (Census) कराने की मांग पर केंद्र सरकार अगर कोई सकारात्मक पहल करती है, तो बसपा संसद के अंदर और बाहर उसका समर्थन करेगी.

मायावती ने ट्वीट किया, देश में ओबीसी समाज की अलग से जनगणना कराने की मांग बसपा शुरू से ही करती रही है तथा अब भी बसपा की यही मांग है और इस मामले में केंद्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है, तो फिर बसपा इसका संसद के अंदर और बाहर भी समर्थन जरूर करेगी.

Also Read: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी खड़ा हुआ लव जेहाद के खिलाफ, जारी की गाइडलाइंस
बसपा कर रही 2007 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ने की तैयारी

जानकारों की मानें, तो बहुजन समाज पार्टी को लगता है कि 2007 वाला फॉर्मूला अगर सफल हुआ तो यूपी चुनावी जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसी बात का ध्यान रखते हुए उसने धार्मिक स्थलों से प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत की है.

हालांकि उसने इस सम्मेलन को ब्राह्मण बहुल क्षेत्रों में न जाकर धार्मिक स्थानों को चुना है. उसे लगता है, इससे ब्राह्मण समाज में बड़ा संदेश जाएगा. बसपा की रणनीतिकार मानते हैं कि दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण वोट बैंक अगर मिला, तो यह आगामी चुनाव में बड़ा गेमचेंजर होगा.

Also Read: UP Chunav 2022 : जेपी नड्डा का दो दिवसीय सियासी दौरा, 7 अगस्त को आएंगे यूपी, पार्टी की तैयारियों को देंगे धार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें