11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP चुनाव के बीच बजट में 60 लाख नौकरियों का ऐलान, क्या दूर होगी योगी सरकार के खिलाफ युवाओं की नाराजगी?

Union Budget 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट के दौरान देश में 60 लाख लोगों के लिए नई नौकरियों का ऐलान किया है.

Union Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एक फरवरी, यानी आज फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का केंद्रीय बजट (Union Budget 2022-23) पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने अपने कार्यकाल का यह चौथा बजट पेश किया है, जबकि केंद्री की मोदी सरकार का यह 10वां बजट है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट के दौरान देश में 60 लाख लोगों के लिए नई नौकरियों का ऐलान किया है.

60 लाख नई नौकरियों का योगी सरकार को मिलेगा फायदा?

दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 60 लाख नई नौकरियों का असर यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) पर भी पड़ सकता है. प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव से पहले बेरोजगारी का मुद्दा तेजी से उठाया जा रहा है. युवाओं में प्रदेश सरकार के खिलाफ समय-समय पर नाराजगी भी देखी जा रही है. हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की एनटीपीसी परीक्षा (NTPC Result) में गड़बड़ी को लेकर जारी प्रदर्शन के समय भी रोजगार का मुद्दा जमकर उठाया गया, जिसे विपक्ष ने हाथों हाथ लपक लिया, और प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) के खिलाफ चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बना दिया है.

यूपी में रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस ने चला दांव

दरअसल, उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और न भर्ती न होना प्रदेश के युवाओं का प्रमुख मुद्दा है, जिसे दिखते हुए कांग्रेस (Congress) ने पहले ही रणनीति तैयार कर ली. काग्रेस द्वारा यूपी के लिए जारी किए गए यूथ मेनिफेस्टो में आठ वादे किए गए हैं. जो इस प्रकार हैं. पहला वादा, 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी, इनमें 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए रिजर्व. परीक्षार्थियों बस और रेल यात्रा मुफ्त में कर सकेंगे.

Also Read: Union Budget 2022: केन-बेतवा नदी से बुझेगी सूखे बुंदेलखंड की प्यास, आम बजट में बुंदेलों को क्या मिला खास?
कांग्रेस ने यूपी में 1.50 लाख खाली पद भरने का किया दावा

इसके अलावा कांग्रेस ने शिक्षकों के 1.50 लाख खाली पद भरे जाएंगे, एक जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा. पेपर, ज्वाइनिंग की तारीख तय होगी. 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफ की जाएगी. सीड स्टार्टअप फंड के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान. यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा कि केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा जारी बजट में 60 लाख नौकरियों का वादा यूपी के युवाओं को पसंद आता है, या कांग्रेस के भर्ती विधान को तवज्जो मिलती है?

Also Read: Union Budget 2022: यूपी के गंगा किनारे बसे 27 जिलों को आम बजट में मिला ‘तोहफा’, बीजेपी को मिलेगी राहत?
यूपी में कब होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

Posted by Sohit Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें