Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मेरठ हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसे में पांच अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और दो पुरुष शामिल है. बता दें कि यह हादसा बुलंदशहर के गुलावठी एनएच 235 पर खुशहालपुर के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी.
Bulandshahr, Uttar Pradesh | Five people including two children killed after their car rammed into a parked truck in the Gulaothi PS area, say police.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2022
बताया जा रहा कि यह सभी श्रद्धालु बुलंदशहर से केदारनाथ यात्रा (kedarnath badrinath darshan) पर जा रहे थे और एक ही परिवार के थे. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रशासन ने बताया कि एक ही परिवार के लोग स्कॉर्पियो से केदारनाथ और बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गई. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर भी गए थे. घायलों को उचित इलाज दिलाया जा रहा है.