11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा छोड़कर जाने वाले पूर्व मंत्रियों से खाली करवाए गए बंगले, सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य की आई बारी

स्वामी प्रसाद मौर्य दारा सिंह और धर्म सिंह सैनी ने चुनाव की आहट के साथ ही भाजपा को छोड़कर सपा की सदस्यता ले ली थी. उन्होंने मुखर होकर भाजपा और योगी सरकार की नीतियों पर हमले किए थे. उनका आवास कालिदास मार्ग के नजदीक ही था. पूर्व मंत्री दारा सिंह भी अपना आवास अगले कुछ दिनों में खाली कर देंगे.

Lucknow News: यूपी में विधानसभा चुनाव का शोर थम चुका है. योगी सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. उनके लिए सरकारी आवास खाली करवाए जा रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा छोड़कर गए पूर्व मंत्रियों से बंगले खाली करवाए जा रहे हैं. सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य से बंगला खाली करवाया गया है.

विपुल खंड में शिफ्ट हुए मौर्य 

जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अब अपने विपुल खंड स्थित निजी आवास में रहेंगे. शनिवार को उन्होंने अपना बंगला खाली कर दिया. अगले दो-तीन दिन में पूर्व मंत्री दारा सिंह और धर्म सिंह सैनी भी आवास खाली कर देंगे. शपथ ग्रहण के बाद उन पूर्व मंत्रियों का नंबर भी आएगा जो कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य दारा सिंह और धर्म सिंह सैनी ने चुनाव की आहट के साथ ही भाजपा को छोड़कर सपा की सदस्यता ले ली थी. उन्होंने मुखर होकर भाजपा और योगी सरकार की नीतियों पर हमले किए थे.

दारा सिंह जीतने में कामयाब रहे

चुनाव परिणाम आए तो धर्म सिंह सैनी और स्वामी प्रसाद मौर्य अपना चुनाव हार गये. दारा सिंह जीतने में कामयाब रहे हैं. आचार संहिता समाप्त हो गई है. इसलिए अब जो मंत्री नहीं रहे उनके आवास खाली कराने में प्रशासन को कोई परेशानी नहीं है. किसी भी तरह की सख्ती करने से पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना आवास खाली कर दिया. उनका आवास कालिदास मार्ग के नजदीक ही था. पूर्व मंत्री दारा सिंह ने बताया कि वे भी अपना आवास अगले कुछ दिनों में खाली कर देंगे.

Also Read: Yogi Government 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक के लिए शुरू हो चुका है मंथन, मुफ्त बिजली पर लगेगी मुहर?
11 मंत्री चुनाव में कर चुके हैं हार का सामना

इसके बाद में नंबर उन मंत्रियों का होगा जो कि योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे. यूपी के सात चरणों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में करीब 11 मंत्री हार का सामना कर चुके हैं. इनमें से अधिकांश दोबारा मंत्री नहीं बनाए जाएंगे. कुछ मंत्रियों के टिकट भी काटे गए हैं. इनमें सरोजिनी नगर से पूर्व विधायक स्वाति सिंह का नाम भी शामिल है. इनको भी मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे सभी मंत्रियों के बंगले बहुत जल्दी राज्य संपत्ति विभाग खाली करवा लेगा.

Also Read: Yogi Government 2.0 : योगी कैबिनेट में कौन होगा शामिल, क्या इन चेहरों पर अब लगेगा दांव?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें