Lucknow News: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया. इन दोनों सीटों पर 5 दिसम्बर को मतदान और 8 दिसम्बर को मतगणना होगी.
निर्वाचन आयोग की घोषणा के मुताबिक मैनपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र और रामपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर 10 नवम्बर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन की अन्तिम तारीख 17 नवम्बर है, जबकि 18 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार 21 नवम्बर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं 5 दिसम्बर को मतदान व 8 दिसम्बर को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.
मैनपुरी लोकसभा संसदीय सीट पर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. यह सीट सपा का गढ़ है. मुलायम सिंह यादव के निधन से न सिर्फ यह सीट खाली हो गई है, बल्कि लोकसभा में यादव परिवार का प्रतिनिधित्व भी खत्म हो गया है. इस सीट पर मुलायम सिंह यादव के उत्तराधिकारी को लेकर परिवार में मंथन चल रहा है.
मुलायम के अलावा इस सीट से धर्मेद्र यादव और तेज प्रताप यादव भी सांसद रह चुके हैं. दोनों उपचुनाव के जरिये संसद पहुंचे थे. ऐसे में इन दोनों का नाम चर्चाओं में है. इसके अलावा शिवपाल यादव के नाम पर भी अटकलें लगायी जा रही हैं. प्रसपा (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर पार्टी चाहेगी को तो वह उपचुनाव लड़ेंगे. शिवपाल जसवंतनगर सीट से विधानसभा चुनाव भी सपा के चुनाव सिम्बल पर लड़ चुके हैं.
वहीं हेट स्पीच मामले में सजा होने के बाद सपा नेता आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है. इस वजह से रामपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आजम की सदस्यता रद्द कर दी थी. इसके बाद रामपुर सदर विधानसभा सीट को रिक्त घोषित करने के बाद इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी गई, जिसके बाद आज उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है.