28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: कानपुर में ट्रेन से टकराया मवेशी, OHE लाइन टूटी, दिल्ली-हावड़ा रूट पर दर्जनों ट्रेनें फंसीं

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) देहात में झींझक स्टेशन के पास ओएचई लाइन टूट गई. जिससे दिल्ली-हावड़ा रूट की दर्जनों ट्रेनें फंस गई.

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. झींझक रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से मवेशी टकरा गया. जिससे ओएचटी लाइन टूट गई. इस लाइन के टूटने से दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पूरी तरह बाधित हो गई. कई एक्सप्रेस ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया.

कई ट्रेनें प्रभावित

इस लाइन के टूटने से बिहार संपर्क क्रांति (Bihar Sampark Kranti) और भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों सहित दर्जनों ट्रेनों फंस गईं. जानकारी के मुताबिक देर रात महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से एक मवेशी टकरा गया. ट्रेन की जोरदार टक्कर लगने के बाद मवेशी ओएचटी लाइन के खम्भे से टकराया और तार टूट गया. इस रूट पर मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अधिकारी पहुंचे

ओएचई विद्युत लाइन टूटने की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मेंटिनेंस टीम के साथ संसाधन के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तार ठीक करने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया.

Also Read: UP News : अब घर बैठे बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानें पूरी प्रक्रिया

घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा एक्सप्रेस को झींझक में ही रोक लिया गया. इसके अलावा विक्रमशिला को शाहपुर फाटक और गोमती एक्सप्रेस को फफूंद में खड़ा कराया गया. वहीं विक्रमशिला को शाहपुर फाटक और गोमती एक्सप्रेस को फफूंद में खड़ा कराया गया.

Also Read: Tokyo Olympics में शानदार परफॉर्मेंस वाले खिलाड़ियों का सम्मान करेगी UP सरकार, इकाना स्टेडियम में कार्यक्रम

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें