12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में BJP नेता की पत्नी से CBI ने की लंबी पूछताछ, पुलिस अधिकारी से भी जुड़े ‘तार’

मामले में सीबीआई ने अल्लापुर निवासी एक बीजेपी नेता की पत्नी को पूछताछ के लिए गोपनीय तरीके से पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में बुलाया. यहां सीबीआई ने एक महिला के सामने बीजेपा नेता की पत्नी से महंत नरेंद्र गिरि के संबंधों को लेकर कई घंटो तक पूछताछ की.

प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर के महंत और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रहे नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या के मामले में सीबीआई की जांच तेज हो गई है. इस मामले में सीबीआई ने अल्लापुर निवासी एक बीजेपी नेता की पत्नी को पूछताछ के लिए गोपनीय तरीके से पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में बुलाया. यहां सीबीआई ने एक महिला के सामने बीजेपा नेता की पत्नी से महंत नरेंद्र गिरि के संबंधों को लेकर कई घंटो तक पूछताछ की. ऐसी भी खबरें आई है कि एक बीजेपी नेता से भी सीबीआई ने पूछताछ की है.

Also Read: कानपुर में मनीष गुप्ता के परिवार से नहीं मिलीं प्रियंका गांधी, कार्यक्रम रद्द करके लौटीं दिल्ली

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बीजेपी नेता और उसकी पत्नी को कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस लाइन बुलाकर पूछताछ किया. महिला का मठ से करीबी संबंध था अक्सर आना जाना था, पुलिस अफसर भी अक्सर मठ आते जाते थे, उनका भी नरेंद्र गिरि से करीबी संबंध था और 15 साल से यही जमे हैं. इस मसले पर किसी ने कुछ भी खुलकर नहीं बताया है.

गौरतलब है कि आनंद गिरि एक समय महंत नरेंद्र गिरि के सबसे करीबी और प्रिय शिष्यों में शामिल थे. कहा जाता है कि अल्लापुर की बेशकीमती जमीन को लेकर हुए विवाद में ऐसी दूरियां बढ़ी, जो कभी कम नहीं हो सकी. गुरु-शिष्य में अंदरूनी कलह जारी रहा. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद मृतक का कथित सुसाइड नोट सामने आया, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेवार आनंद गिरि, आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी को बताया था. वहीं, बाघंबरी मठ की जिम्मेदारी बलवीर गिरि को सौंप दी थी. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद देर रात आनंद गिरि को गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: 72 घंटे में दूसरी हत्या से दहला गोरखपुर, शराब के लिए मनीष प्रजापति की पीटा, मौत के बाद पुलिस पर उठे सवाल

गिरफ्तारी के बाद आनंद गिरि को प्रयागराज के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था. पेशी के बाद नैनी सेंट्रल जेल जाते समय आनंद गिरि ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि आईजी केपी सिंह उनकी हत्या करा सकते हैं. जिसके बाद से ही बीजेपा नेता और उनकी पत्नी के साथ ही एक सपा नेता और एक बड़े पुलिस अफसर की महंत नरेंद्र गिरि के साथ करीबी की सुगबुगाहट उठने लगी थी. इस हालत में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बीजेपी नेता की पत्नी को गुप्त तरीके से पुलिस लाइन बुलाया था. बड़ी बात यह है कि अभी मामले पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सका है.

Also Read: तसवीरों में PM नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, दिसंबर में लोकार्पण का लक्ष्य

(इनपुट:- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें